Chamoli News: पैनखंडा महोत्सव से लौट रहे लोगों को बस ने मारी टक्कर, सात घायल

फोटोरविग्राम के पास हुआ हादसा, दो की हालत गंभीर, हायर सेंटर रेफरहादसे का कारण स्पष्ट नहीं, पुलिस कर रही जांचसंवाद न्यूज एजेंसीज्योतिर्मठ। पैनखंडा महोत्सव में शामिल होने के बाद घर लौट रहे लोगों को एक अनियंत्रित बस ने टक्कर ने मार दी। हादसे में सात लोग घायल हो गए। इनमें से गंभीर घायल दो लोगों को हायर सेंटर रेफर कर दिया गया। घटना शनिवार रात करीब 11:30 बजे की है। हालांकि हादसे का कारण अभी स्पष्ट नहीं हो पाया है। पुलिस मामले की जांच में जुटी हुई है। पैनखंडा महोत्सव में रात को सांस्कृतिक कार्यक्रम आयोजित हो रहे हैं। कार्यक्रम देखने के लिए बड़ी संख्या में लोग पहुंच रहे हैं। शनिवार रात को करीब 11:30 बजे महोत्सव संपन्न होने के बाद कई लोग पैदल ही अपने घरों को लौट रहे थे। इसी दौरान रविग्राम के एमजी विद्यालय के पास एक बस अनियंत्रित हो गई। बस ने पैदल चल रहे लोगों को टक्कर मार दी। आसपास के लोगों ने हादसे की सूचना पुलिस को दी। मौके पर पहुंची पुलिस ने सभी घायलों को तुरंत सीएचसी ज्योतिर्मठ पहुंचाया। हादसे में पूनम तिवारी निवासी मारवाड़ी, गीता देवी निवासी रैणी, विजया देवी निवासी रविग्राम, देवेंद्र ग्राम थैंग, संगीता निवासी रविग्राम, शिवम निवासी गौचर, सिद्धार्थ निवसी चाई घायल हो गए। एक घायल पूनम (32) ने आरोप लगाया कि बस चालक की गलती से हादसा हुआ है। मेरे सिर, कमर व हाथ पर चोट आई है। अब अन्य अस्पताल में जांच करानी पड़ेगी। वहीं शिवम और सिद्धार्थ की स्थिति गंभीर होने पर उसे हायर सेंटर रेफर कर दिया गया। वहीं ज्योतिर्मठ कोतवाली प्रभारी देवेंद्र रावत ने बताया कि बस महोत्सव से दूर दराज के लोगों को ले जाने के लिए हायर की गई थी। बस के अनियंत्रित होने से हादसा हुआ है। वहीं पुलिस अधीक्षक सुरजीत सिंह पंवार का कहना है कि हादसा किन कारणों से हुआ है इसकी जांच की जाएगी। प्रभावितों की ओर से तहरीर प्राप्त होने पर प्राथमिकी दर्ज की जाएगी।

#BusHitsPeopleReturningFromPankhandaFestival #SevenInjured #VaranasiLiveNews

  • Source: www.amarujala.com
  • Published: Dec 14, 2025, 18:42 IST
पूरी ख़बर पढ़ें »




Chamoli News: पैनखंडा महोत्सव से लौट रहे लोगों को बस ने मारी टक्कर, सात घायल #BusHitsPeopleReturningFromPankhandaFestival #SevenInjured #VaranasiLiveNews