Bhind News: मंगल गीत गाते लौट रहे परिवार की बस डंपर से टकराई, 15 घायल
भिंड: बेटी की ससुराल में पछ देकर मंगल गीत गाते हुए लौट रहे परिवार की खुशियां रास्ते में मातम में बदल गईं। फूप की ओर से भिंड आ रही एक मिनी बस इटावा रोड स्थित आरटीओ चेक पोस्ट के पास आगे चल रहे डंपर से टकरा गई। हादसे में बस में सवार करीब 15 लोग घायल हो गए। नशे की हालत में था बस चालक: यात्री यात्रियों का आरोप है कि बस चालक नशे की हालत में था और बस को लहराकर चला रहा था।रास्ते में कई बार यात्रियों ने उसे टोका और कहा कि यदि बस ठीक से नहीं चला पा रहे तो किसी दूसरे को दे दो, लेकिन चालक नहीं माना। क्वारी नदी पुल पर भी बस लहराई गई थी। अचानक ब्रेक लगाने से हुआ हादसा प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार डंपर के अचानक ब्रेक लगाने पर पीछे से आ रही मिनी बस उसमें जा घुसी, जिससे बस में चीख-पुकार मच गई।हादसे के बाद राहगीरों और डायल-112 की मदद से सभी घायलों को जिला अस्पताल पहुंचाया गया। मौके पर पहुंची पुलिस घटना की सूचना मिलते ही देहात थाना पुलिस मौके पर पहुंची और सभी घायलों को एम्बुलेंस की मदद से जिला अस्पताल भिजवाया गया, जहां उनका उपचार जारी है।प्राथमिक जांच में हाईवे पर भारी वाहनों की अधिकता और बस चालक की लापरवाही को हादसे की वजह माना जा रहा है। यह भी चर्चा है कि ड्राइवर नशे की हालत में था, हालांकि इसकी आधिकारिक पुष्टि नहीं हुई है। देहात थाना पुलिस के टीआई मुकेश शाक्य ने बताया कि फिलहाल मामले की जांच की जा रही है। हादसे में ये लोग हुए घायल हादसे में घायल हुए लोगों में 42 वर्षीय ममता पत्नी सुरेश शाक्य निवासी मेहगांव, 8 वर्षीय छवि पुत्री सुक्रीम निवासी पोरसा, 42 वर्षीय गुड्डी पत्नी पप्पू शाक्य, 19 वर्षीय सोनम पुत्री सुरेश शाक्य, 65 वर्षीय बसंत शाक्य निवासी पोरसा, 50 वर्षीय टुंडे शाक्य निवासी मेहगांव, 70 वर्षीय आसाराम शाक्य, 55 वर्षीय हेवन शाक्य एवं 75 वर्षीय झुग्गी लाल शाक्य निवासी रेखा नगर शामिल हैं।
#CityStates #Crime #Bhind #भिंडन्यूज #भिंडमेंसड़कहादसा #BhindNews #RoadAccidentInBhind #VaranasiLiveNews
- Source: www.amarujala.com
- Published: Jan 07, 2026, 10:50 IST
Bhind News: मंगल गीत गाते लौट रहे परिवार की बस डंपर से टकराई, 15 घायल #CityStates #Crime #Bhind #भिंडन्यूज #भिंडमेंसड़कहादसा #BhindNews #RoadAccidentInBhind #VaranasiLiveNews
