Kotdwar News: झंडाचौक पर प्रदर्शन कर नस्लवाद का पुतला फूंका, सीबीआई जांच की मांग

झंडाचौक पर प्रदर्शन कर नस्लवाद का पुतला फूंका, सीबीआई जांच की मांगकोटद्वार। शैलशिल्पी विकास संगठन ने देहरादून में नस्लीय हिंसा में मारे गए एमबीए के छात्र को श्रद्धांजलि अर्पित कर नस्लवाद का पुतला जलाया। उधर, पूर्व सैनिक सेवा परिषद ने भी देहरादून में त्रिपुरा के युवक की हत्या की सीबीआई से जांच कराने की मांग की है। शैलशिल्पी विकास संगठन और कई संगठनों से जुड़े लोगों ने मंगलवार को झंडाचौक पर एकत्र होकर देहरादून के सेलाकुई में नस्लीय हिंसा में अपनी जान गंवाने वाले त्रिपुरा निवासी 24 वर्षीय एमबीए छात्र एंजल चकमा को श्रद्धांजलि दी। इसके बाद विरोध प्रदर्शन करते हुए नस्लवाद का पुतला फूंका। प्रदेश अध्यक्ष विकास कुमार आर्य ने कहा कि एंजल चकमा की हत्या नस्लीय असमानता के कारण हुई है। ये घटना हमारे पूरे प्रदेश को शर्मसार करने वाली और हमारी राष्ट्रीय एकता और अखंडता पर हमला है। प्रदर्शन करने वालों में डॉ. विक्रम चंद शाह, प्रमोद चौधरी, राजेंद्र सिंह नेगी, अरविंद वर्मा एडवोकेट, सेवानिवृत्त रेंजर केशीराम निराला, सेवानिवृत्त प्रधानाचार्य मनवर लाल भारती, सेवानिवृत्त डीएफओ धीरजधर बछवाण, मनोज सिंह, अनिल कुमार, सुधांशु थपलियाल, आशाराम, अनुज चौधरी आदि शामिल रहे। उधर, पूर्व सैनिक सेवा परिषद के अध्यक्ष डीएस नेगी, हरीश खुगशाल, बलवान सिंह रावत, संजय असवाल, नरेंद्र सिंह रावत, जीके बड़थ्वाल और ज्ञानपाल सिंह रावत ने सीएम को ज्ञापन भेजकर त्रिपुरा के युवक की हत्या की जांच सीबीआई से कराने की मांग की है। कहा कि इस घटनाक्रम से उत्तराखंड की छवि खराब हुई है।

#BurntEffigyOfRacismByProtestingAtJhandChowk #VaranasiLiveNews

  • Source: www.amarujala.com
  • Published: Dec 30, 2025, 19:39 IST
पूरी ख़बर पढ़ें »




Kotdwar News: झंडाचौक पर प्रदर्शन कर नस्लवाद का पुतला फूंका, सीबीआई जांच की मांग #BurntEffigyOfRacismByProtestingAtJhandChowk #VaranasiLiveNews