MP News: दमोह में पहली बार बुंदेलखंड फिल्म फेस्टिवल, 10-11 जनवरी को जुटेंगे फिल्म निर्माता और बॉलीवुड कलाकार
दमोह में पहली बार बुंदेलखंड फिल्म फेस्टिवल और फिल्म पर्यटन समागम का आयोजन होने जा रहा है। आगामी 10 और 11 जनवरी को यह समागम आयोजित होगा, जिसमें कई फिल्म निर्माता और बालीवुड कलाकार भी शामिल होंगे। शुक्रवार दोपहर पर्यटन मंत्री धर्मेंद्र सिंह लोधी के द्वारा पत्रकारवार्ता आयोजित कर इस बुंदेलखंड फिल्म फेस्टिवल के बारे में जानकारी दी। उन्होंने कहा इस कार्यक्रम के आयोजक बुंदेलखंड फिल्म फेडरेशन के अलावा मध्य प्रदेश शासन पर्यटन विभाग का भी सहयोग रहेगा। पहली बार सरकार बुंदेलखंड की प्रतिभाओं को एक मंच देने का कार्य कर रही है। इस कार्यक्रम में फिल्म निर्माता, निर्देशक, ओटीटी प्लेटफॉर्म के प्रतिनिधि और मीडिया पार्टनर की सहभागिता से बुंदेलखंड को फिल्म निर्माण के केंद्र के रूप में विकसित करने की कार्य योजना इस समागम में तैयार की जाएगी। आगामी 7 जनवरी से 9 जनवरी तक कई फिल्म निर्माता दमोह आएंगे जो बुंदेलखंड के उन स्थानों का दौरा करेंगे, जहां फिल्म की अच्छी संभावनाएं हैं। इस आयोजन में स्थानीय बुंदेली भाषा की फिल्में, शॉर्ट फिल्में, वेब सीरीज, लोक संगीत और डिजिटल कंटेंट से जुड़े कलाकारों को राष्ट्रीय स्तर पर पहचान और अवसर प्राप्त होंगे। फिल्म निर्माता को परमिशन प्रक्रिया, लॉजिस्टिक सपोर्ट, स्थानीय संसाधन और मानव संसाधन उपलब्ध कराते हुए दमोह को फिल्म डेस्टिनेशन के रूप में स्थापित करने के लिए मध्य प्रदेश सरकार कार्य कर रही है। यह आयोजन बुंदेलखंड के कलाकारों का ही आयोजन है, जिसमें वह बड़े-बड़े फिल्म निर्माता के सामने अपनी कला का प्रदर्शन करेंगे। ये भी पढ़ें-2009 में देखा था सपना, 16 साल बाद साकार हुआ, राजधानी को फास्ट और स्मार्ट परिवहन की सौगात मंत्री धर्मेंद्र सिंह ने कहा इस आयोजन में शामिल होने के लिए कई फिल्म निर्माता और बॉलीवुड कलाकारों से भी बात चल रही है। ताकि वह भी बुंदेलखंड की प्रतिभाओं को समझें। जिस तरह से भोजपुरी फिल्म बनती है इसी तरह हमारा प्रयास है कि बुंदेलखंड में भी कई अच्छी फिल्मों का निर्माण किया जाए। इस मौके पर पशु पालन मंत्री लखन पटेल की भी मौजूदगी रही। उन्होंने कहा कि मध्य प्रदेश सरकार और पर्यटन मंत्री के द्वारा बुंदेलखंड के कलाकारों को मंच देने के लिए एक बहुत बड़ा आयोजन हमारे दमोह जिले में आयोजित होने जा रहा है। इससे आगामी समय में बुंदेलखंड में रोजगार के अवसर स्थापित होंगे और यहां की प्रतिभाओं को भी एक मंच मिलेगा।
#CityStates #Damoh #MadhyaPradesh #DamohBundelkhandFilmFestival #FilmTourismMeet #MadhyaPradeshTourism #BollywoodArtists #FilmProducers #BundeliArtists #VaranasiLiveNews
- Source: www.amarujala.com
- Published: Dec 20, 2025, 07:48 IST
MP News: दमोह में पहली बार बुंदेलखंड फिल्म फेस्टिवल, 10-11 जनवरी को जुटेंगे फिल्म निर्माता और बॉलीवुड कलाकार #CityStates #Damoh #MadhyaPradesh #DamohBundelkhandFilmFestival #FilmTourismMeet #MadhyaPradeshTourism #BollywoodArtists #FilmProducers #BundeliArtists #VaranasiLiveNews
