साइबर ठगों का नया तरीका: ठगी की रकम से खरीदे गहने, सराफा कारोबारियों के खाते हुए सीज; जांच में जुटी पुलिस

साइबर अपराधियों ने ठगी का ट्रेंड ही बदल दिया। साइबर अपराधी खातों से पैसे निकालने की बजाए अब ऑनलाइन माध्यम से खरीदारी पर जोर दे रहे हैं। इसी तरह साइबर ठगों ने होलीगेट क्षेत्र के पांच कारोबारियों से 5.47 लाख रुपये के गहने लेकर उनके खाते में ठगी की रकम ट्रांसफर कर दी। गाजियाबाद व दिल्ली पुलिस की शिकायत के बाद बैंक प्रबंधन ने सभी कारोबारियों के बैंक खाते सीज कर दिए। जानकारी होने के बाद कारोबारियों ने एसएसपी से न्याय की गुहार लगाई है। पंकज अग्रवाल, योगेंद्र अग्रवाल, अनुज गोयल, मुरारीलाल अग्रवाल और बृजेश अग्रवाल की होलीगेट क्षेत्र में ज्वेलर्स की दुकानें हैं। पंकज अग्रवाल ने बताया कि 28 दिसंबर को उनके पास हरियाणा के फरीदाबाद के जवाहर नगर निवासी जनार्दन गुप्ता आभूषण खरीदने के लिए आए थे। उन्होंने 1.47 लाख रुपये के दो सोने के सिक्के खरीदे। इसी तरह से जनार्दन गुप्ता ने 29 दिसंबर को योगेंद्र, अनुज, मुरारीलाल और बृजेश के यहां से करीब चार लाख रुपये के गहने खरीदे और सभी को ऑनलाइन माध्यम से रकम ट्रांसफर कर दी। इसके अगले दिन कारोबारियों को संबंधित बैंकों से फोन आया कि आपका खाता सीज हो गया है। कारोबारियों ने बैंक में जाकर पता किया तो बैंक मैनेजर ने बताया कि उनके खाते में ठगी की रकम ट्रांसफर हुई है, इसलिए गाजियाबाद व दिल्ली की सूचना पर बैंक खाता सीज किया गया है। पीड़ित कारोबारियों ने एसएसपी श्लोक कुमार से न्याय की गुहार लगाई है। एसएसपी ने बताया कि फिलहाल मामले की जांच कराई जाएगी। जांच में जो भी तथ्य सामने आएंगे उसी आधार पर आगे की कार्रवाई होगी। कारोबारियों की आपस में बातचीत से खुला ठगी का राज कारोबारियों ने बताया कि 30 दिसंबर के बाद एक-एक करके सभी कारोबारियों के पास बैंकों से फोन आने लगे। बैंक मैनेजर ने जानकारी दी कि उनके खाते में ठगी की रकम ट्रांसफर हुई है। यह बात सुनने के बाद कारोबारी चौंक गए। फिर आपस में बातचीत करने के बाद एसएसपी से न्याय की गुहार लगाई है। सभी कारोबारियों से जनार्दन गुप्ता नाम के युवक ने ही गहने खरीदे हैं।

#CityStates #Mathura #UpPolice #VaranasiLiveNews

  • Source: www.amarujala.com
  • Published: Jan 03, 2026, 22:14 IST
पूरी ख़बर पढ़ें »




साइबर ठगों का नया तरीका: ठगी की रकम से खरीदे गहने, सराफा कारोबारियों के खाते हुए सीज; जांच में जुटी पुलिस #CityStates #Mathura #UpPolice #VaranasiLiveNews