Bareilly News: भाजपा एमएलसी के घर में घुसे दबंग, विरोध पर मैनेजर से की अभद्रता

फरीदपुर। झगड़े के दौरान एक युवक का पीछा करते दूसरे समुदाय के दबंग विधान परिषद सदस्य (एमएलसी) कुंवर महाराज सिंह के आवास में घुस गए। इसका विरोध करने पर दबंगों ने उनके मैनेजर से अभद्रता की। पुलिस ने दोनों पक्ष के पांच आरोपियों को हिरासत में लिया है। मोहल्ला फर्रकपुर निवासी पंचम यादव की सब्जी मंडी में मीट की दुकान है। वहीं पर गुड्डू अली की कॉस्मेटिक व चूड़ियों की दुकान है। पंचम और गुड्डू में बुधवार देर शाम किसी बात को लेकर झगड़ा हो गया। आरोप है कि गुड्डू ने अपने 25 साथी बुला लिए। दबंगों के चंगुल से छूटकर पंचम बचने के लिए करीब आधा किमी दौड़ा और एमएलसी के घर में घुस गया। घर में बैठीं एमएलसी की पत्नी कामिनी सिंह व मैनेजर डिंपल सिंह ने पंचम यादव को पकड़ लिया। वह उसे पकड़कर बाहर ला रहे थे। इसी दौरान गुड्डू व उसके साथी भी एमएलसी के आवास में घुस गए। वे गाली-गलौज करते हुए जान से मारने की धमकी देने लगे। एमएलसी की पत्नी व उनके मैनेजर ने हमलावरों के आवास में घुसने का विरोध किया। इस पर दूसरे समुदाय के दबंगों ने मैनेजर से अभद्रता की। इससे एमएलसी की पत्नी और मैनेजर घबरा गए। बरेली में बैठक छोड़कर घर पहुंचे एमएलसीहमलावरों के साथ भीड़ को देखकर मैनेजर ने एमएलसी को फोन कॉल की। वह बरेली में मीटिंग में बैठे थे। उन्होंने इंस्पेक्टर फरीदपुर को कॉल कर अपने आवास पर जाने के लिए कहा। खुद भी मीटिंग छोड़कर घर के लिए निकले। पुलिस को देख हमलावर वहां से भाग गए। घटना की सूचना मिलते ही एमएलसी के आवास पर तमाम कार्यकर्ता एकत्रित हो गए। एमएलसी ने आरोपियों पर कार्रवाई करने के लिए इंस्पेक्टर से कहा। पुलिस ने पांच आरोपियों को हिरासत में ले लिया। गुड्डू व उसके अन्य साथियों की तलाश में पुलिस की पांच टीमें लगाई गई हैं। एमएलसी के आवास परिसर में दबंगों के घुसने की घटना सीसीटीवी कैमरे में रिकॉर्ड हो गई है। संवाद-हम बरेली में पार्टी संगठन की मीटिंग में थे। इस दौरान सूचना मिली कि घर पर कुछ दबंग घुस गए हैं। तब पुलिस को घटना के बारे में बताया। दबंगों के खिलाफ कार्रवाई करने के लिए कहा है। - कुंवर महाराज सिंह, एमएलसीपंचम यादव पक्ष के दो लोगों व गुड्डू पक्ष के तीन आरोपियों को हिरासत में लिया गया है। बाकी आरोपियों की गिरफ्तारी के लिए पांच टीमें लगाई गईं हैं। सीसी फुटेज से आरोपियों की पहचान भी की जा रही है। - संदीप सिंह, सीओ फरीदपुर

#BulliesEnterBJPMLC'sHouse #MisbehaveWithManagerOnProtest #VaranasiLiveNews

  • Source: www.amarujala.com
  • Published: Jan 15, 2026, 02:58 IST
पूरी ख़बर पढ़ें »




Bareilly News: भाजपा एमएलसी के घर में घुसे दबंग, विरोध पर मैनेजर से की अभद्रता #BulliesEnterBJPMLC'sHouse #MisbehaveWithManagerOnProtest #VaranasiLiveNews