Kangra News: बैजनाथ बाजार में कब्जों पर चला बुलडोजर
बैजनाथ (कांगड़ा)। बैजनाथ बाजार में लंबे समय से नासूर बन चुके अवैध कब्जों पर आखिरकार मंगलवार को प्रशासन का बुलडोजर गरजा। राष्ट्रीय उच्च मार्ग प्राधिकरण (एनएचएआई) ने बाजार को अतिक्रमण मुक्त करने के लिए बड़े स्तर पर अभियान छेड़ा है। कार्रवाई की शुरुआत पेट्रोल पंप के पास स्थित दुकानों और एचआरटीसी वर्कशॉप के समीप किए गए अवैध कब्जों को गिराने से हुई।बैजनाथ का मुख्य बाजार अतिक्रमण के कारण भारी जाम की चपेट में रहता था। सड़क किनारे किए गए कब्जों की वजह से राहगीरों और वाहन चालकों को घंटों परेशानी झेलनी पड़ती थी। एनएचएआई के अधिकारी अंकित गिल के नेतृत्व में टीम ने सुबह ही मौके पर पहुंचकर कार्रवाई शुरू की, जिससे बाजार में हड़कंप मच गया।इस तोड़फोड़ का स्थानीय दुकानदारों ने स्वागत किया है। दुकानदारों का कहना है कि कुछ लोगों द्वारा किए गए अतिक्रमण के कारण बाजार में ग्राहकों को गाड़ी खड़ी करने की जगह नहीं मिलती थी, जिससे व्यापार प्रभावित हो रहा था। जाम के कारण ग्राहक बाजार आने से कतराने लगे थे, ऐसे में यह कार्रवाई जरूरी थी।अब पपरोला बाजार की बारीएनएचएआई के अधिकारी अंकित गिल ने स्पष्ट किया कि यह अभियान तब तक जारी रहेगा जब तक पूरा बाजार अतिक्रमण मुक्त नहीं हो जाता। उन्होंने अन्य कब्जाधारियों को चेतावनी दी है कि वे स्वयं अपने अवैध निर्माण हटा लें, अन्यथा विभाग उन्हें बलपूर्वक हटाएगा। इसके साथ ही उन्होंने संकेत दिए कि जल्द ही पपरोला बाजार में भी इसी तरह का अभियान चलाया जाएगा, जिसके लिए जल्द निर्देश जारी होंगे।
#KangraNews #TodayKangraNews #KangraHindiNews #VaranasiLiveNews
- Source: www.amarujala.com
- Published: Jan 06, 2026, 19:31 IST
Kangra News: बैजनाथ बाजार में कब्जों पर चला बुलडोजर #KangraNews #TodayKangraNews #KangraHindiNews #VaranasiLiveNews
