बुलंदशहर हाईवे कांड में सजा: सभी दोषियों को उम्रकैद, कोर्ट ने कहा- ऐसे राक्षसों को सभ्य समाज से दूर रखें

बुलंदशहर के नेशनल हाईवे-91 पर 28 जुलाई 2016 की रात गाजियाबाद निवासी कार सवार परिवार को बंधक बनाकर मां-बेटी के साथ सामूहिक दुष्कर्म और सभी परिजनों से लूटपाट करने वाले पांच आरोपियों की सजा का एलान हो चुका है। विशेष पॉक्सो न्यायाधीश ओपी वर्मा ने सभी दोषियों को उम्रकैद सुनाई है। मामले में पीड़ित परिवार ने दरिंदों को फांसी की सजा देने की मांग की थी। वहीं सजा सुनने के बाद आरोपियों ने कहा किहम बेकसूर हैं, निर्दोषों को सजा सुनाई गई है। सजा के एलान से पहलेएडीजीसी और सीबीआई के अधिवक्ता ने बताया कि 28 जुलाई की रात नोएडा निवासी परिवार के छह सदस्य शाहजहांपुर अपने पैतृक गांव में एक तेरहवीं में शामिल होने के लिए जा रहे थे। देहात कोतवाली क्षेत्र में दोस्तपुर फ्लाईओवर के निकट अज्ञात बदमाशों ने उनकी कार पर लोहे की वस्तु फेंककर रुकवा लिया था।

#CityStates #Bulandshahar #UttarPradesh #UpPolice #VaranasiLiveNews

  • Source: www.amarujala.com
  • Published: Dec 22, 2025, 13:06 IST
पूरी ख़बर पढ़ें »




बुलंदशहर हाईवे कांड में सजा: सभी दोषियों को उम्रकैद, कोर्ट ने कहा- ऐसे राक्षसों को सभ्य समाज से दूर रखें #CityStates #Bulandshahar #UttarPradesh #UpPolice #VaranasiLiveNews