कबड्डी : बालक वर्ग में बुगाला और बालिका में रणाकोट रहा प्रथम
नरेंद्रनगर(टिहरी)। विधायक चैंपियनशिप ट्रॉफी की कबड्डी प्रतियोगिता में अंडर-19 बालक वर्ग में बुगाला की टीम प्रथम और बनाली द्वितीय स्थान पर रहा। वहीं,बालिका वर्ग मेंरणाकोट प्रथम और बुगाला द्वितीय रही। वॉलीबाल में बुगाला प्रथम और आमपाटा द्वितीय स्थान पर रहा। नरेंद्रनगर इंटर कॉलेज के खेल मैदान में आयोजित विधायक चैंपियनशिप की प्रतियोगिताएं शुक्रवार को संपन्न हो गईं। युवा कल्याण अधिकारी पंकज तिवारी ने बतया कि जो न्याय पंचायत ओवरऑल पहले स्थान पर रहेगी उस न्याय पंचायत को एक लाख रुपये का पुरष्कार दिया जाएगा। उन्होंने बताया कि अंकों के आधार पर इसका परीक्षण किया जा रहा है। चैंपियनशिप संपन्न होने के बाद अब जल्द ही इसकी घोषणा कर दी जाएगी। उन्होंने बताया कि विजेता प्रतिभागी सांसद स्तरीय खेल महाकुंभ 15 जनवरी से पौड़ी गढ़वाल में आयोजित सांसद ट्रॉफी में प्रतिभाग करेंगे। युवा कल्याण अधिकारी और जिला क्रीड़ा अधिकारी दीपक रावत ने विजेता खिलाड़ियों को मेडल और प्रमाणपत्र देकर पुरस्कृत किया। उन्होंने सभी खिलाड़ियों से आगामी प्रतियोगिता के लिए तैयारी शुरू करने को कहा। इस मौके पर आयोजन समिति की ममता भट्ट, सुरेंद्र चौधरी, महेश गुसाईं, विक्रम बिष्ट, महेश पालीवाल, नवीन रयाल, अनूप भट्ट, हेमंत, दीपक आदि मौजूद थे।
#BugalaWasFirstInBoysAndRanakotInTheGirlsCategory. #VaranasiLiveNews
- Source: www.amarujala.com
- Published: Jan 09, 2026, 17:59 IST
कबड्डी : बालक वर्ग में बुगाला और बालिका में रणाकोट रहा प्रथम #BugalaWasFirstInBoysAndRanakotInTheGirlsCategory. #VaranasiLiveNews
