Budhwar Ke Upay: करियर में तरक्की के लिए हर बुधवार को करें ये एक काम, मिलेगा मनचाहा लाभ

Budhwar Ke Upay: हिंदू धर्म में भगवान गणेश की पूजा का विशेष महत्व है, उनके आशीर्वाद से साधक के कार्यों में आ रही बाधाएं दूर होती हैं। इतना ही नहीं उस काम के सफल होने की संभावना भी बनी रहती हैं। शास्त्रों में गणेश जी को प्रथम पूज्य देवता का दर्जा प्राप्त है। इसका अर्थ है कि किसी भी कार्य की शुरुआत यदि गजानन की उपासना से की जाए, तो सभी विघ्न-बाधाओं से मुक्ति प्राप्त होती हैं। वहीं गणेश जी की विशेष कृपा पाने के लिए बुधवार का दिन सबसे शुभ माना गया है। बता दें, सप्ताह का यह दिन श्री गणेश की उपासना के लिए जाना जाता है और ज्योतिष में इसका संबंध बुध ग्रह से जोड़ा गया है। अगर बुधवार के दिन गणेश पूजन के साथ-साथ दान पुण्य से जुड़े कार्य किए जाए, तो कुंडली में बुधदेव की स्थिति मजबूत होती हैं। ज्योतिषियों की मानें तो बुध बुद्धि, वाणी, कारोबार, त्वचा और मित्र का कारक ग्रह है। उनके प्रभाव से व्यक्ति की कारोबार में तरक्की होती है। ऐसे में हर बुधवार के दिन गणेश चालीसा का पाठ करना और भी कल्याणकारी साबित हो सकता है। इससे कार्यों में सफलता के योग का निर्माण होता है। आइए इसके बारे में जानते हैं

#Predictions #National #BudhwarKeUpay #BudhwarKeUpayForMoney #BudhwarKeUpayForSuccess #GaneshChalisaInHindi #VaranasiLiveNews

  • Source: www.amarujala.com
  • Published: Mar 11, 2025, 16:42 IST
पूरी ख़बर पढ़ें »




Budhwar Ke Upay: करियर में तरक्की के लिए हर बुधवार को करें ये एक काम, मिलेगा मनचाहा लाभ #Predictions #National #BudhwarKeUpay #BudhwarKeUpayForMoney #BudhwarKeUpayForSuccess #GaneshChalisaInHindi #VaranasiLiveNews