Chamba News: नहीं मिला बजट, सिंचाई टैंक और भूमि कटाव रोकथाम के काम लटके
चंबा। जिले के सैकड़ों किसान आज भी अपने सिंचाई टैंक निर्माण और भूमि कटाव रोकथाम के कामों के लिए बजट की प्रतीक्षा कर रहे हैं। कृषि विभाग ने लगभग 300 से अधिक किसानों के आवेदन स्वीकार किए लेकिन एक साल बीत जाने के बाद भी बजट जारी नहीं हुआ, जिससे काम अधर में लटका हुआ है। किसानों का कहना है कि पिछले साल भारी बारिश और आपदा के कारण उनकी फसल और भूमि को नुकसान हुआ है। ऐसे में सरकारी सहायता और नुकसान की भरपाई भी अब तक नहीं मिली, जिससे उनकी चिंता और बढ़ गई है।स्थानीय किसानों में दौलत राम, कुलदीप कुमार, किशोरी लाल, सुनील कुमार, जय राम का कहना है कि लंबे समय से उन्होंने सिंचाई टैंक, भूमि कटाव के लिए आवेदन कर रखे हैं लेकिन विभाग की ओर से बजट न आने का ही तर्क दिया जाता है। ऐसे में बजट की कमी उनकी मेहनत और आजीविका पर सीधे असर डाल रही है। सिंचाई स्रोत और जमीन सुरक्षित नहीं रही तो हमारी फसलें और भविष्य खतरे में हैं। पहले ही वह नुकसान झेल रहे हैं। वहीं, कृषि विभाग के उपनिदेशक डॉ. भूपेंद्र सिंह का कहना है कि बजट की डिमांड भेजी गई है। उम्मीद है कि जल्द बजट आए और किसानों के पेंडिंग पड़े कार्यों को पूरा किया जाए।
#ChambaNews #ChambaTodayNews #ChambaUpdate #News #Breaking #VaranasiLiveNews
- Source: www.amarujala.com
- Published: Dec 19, 2025, 23:22 IST
Chamba News: नहीं मिला बजट, सिंचाई टैंक और भूमि कटाव रोकथाम के काम लटके #ChambaNews #ChambaTodayNews #ChambaUpdate #News #Breaking #VaranasiLiveNews
