Hamirpur (Himachal) News: भाई दुकान पर जाना है... जवाब मिला, नहीं अणु होकर जाओ

ग्राउंड रिपोर्टव्यापार मंडल के साथ यातायात प्लान शेयर न होने से दुकानदारों को हुई परेशानीडांग क्वाली और दयानंद चौक पर पुलिस के साथ उलझते नजर आए वाहन चालकसंवाद न्यूज एजेंसीहमीरपुर। भाई डांगक्वाली चौक पर दुकान है, वहीं जाना है। पुलिस कर्मी ने सख्त लहजे में जवाब दिया, नहीं रास्ता यहां बंद है अणु होकर जाओ। चिट्टे के खिलाफ हमीरपुर में आयोजित मेगा वॉकथाॅन में दो घंटे तक सुरक्षा कर्मियों से वाहन चालकों की यही नोक झोंक शहर के हर कोने पर होती रही। हालांकि तय ट्रैफिक प्लान के तहत यातायात को डायवर्ट किया गया था, लेकिन वाहन को दुकान तक लाने और ले जाने की उलझन दो घंटे तक जारी रही। वहीं, व्यापार मंडल हमीरपुर का तर्क है कि बेशक पुलिस और प्रशासन ने ट्रैफिक डायवर्ट किया था लेकिन इसे डायवर्ट करने से पहले स्थानीय व्यापारियों की राय नहीं ली गई। इस कारण व्यापारियों और अन्य वाहन चालकों को दिक्कतों का सामना करना पड़ा। इस दौरान वाहन चालक पुलिस कर्मियों से उलझते नजर आए। दिन में करीब 11 बजे डांग क्वाली, अणु चौक से गांधी चौक तथा नादौन चाैक की ओर वाहनों की आवाजाही को बंद कर दिया गया था।वाहन चालकों को स्कूटी और अन्य वाहन पार्किंग में लगाकर पैदल आने के लिए कहा। व्यापारियों का कहना है कि इस बाबत व्यापार मंडल के पदाधिकारियों के साथ चर्चा न होने से तालमेल की भी कमी रही। व्यापार मंडल के प्रधान सुमित ठाकुर का कहना है कि पुलिस ने उनके साथ ट्रैफिक प्लान शेयर नहीं किया गया और न ही इसमें व्यापारियों की राय ली गई जिससे यह दिक्कत पेश आई है।

#Brother #IHaveToGoToTheShop...TheReplyCame #No #GoAsAnAtom. #VaranasiLiveNews

  • Source: www.amarujala.com
  • Published: Dec 16, 2025, 17:46 IST
पूरी ख़बर पढ़ें »




Hamirpur (Himachal) News: भाई दुकान पर जाना है... जवाब मिला, नहीं अणु होकर जाओ #Brother #IHaveToGoToTheShop...TheReplyCame #No #GoAsAnAtom. #VaranasiLiveNews