Mandi News: बनांदर-चौबीन सड़क पर खराब बसों और दमकल वाहन ने बढ़ाई मुश्किलें

लडभड़ोल (मंडी)। हिमाचल पथ परिवहन निगम की दो बसें और दमकल विभाग का एक वाहन खराब होने के बाद बनांदर-चौबीन सड़क पर खड़े हैं। इससे स्थानीय लोगों और वाहन चालकों को परेशानी का सामना करना पड़ रहा है। खासकर बैजनाथ-सिमस रूट पर चलने वाली एक बस पिछले आठ दिनों से सड़क के बीचों-बीच खड़ी है। इससे बड़ी गाड़ियों की आवाजाही लगभग ठप हो गई है।बुधवार को बैजनाथ से धर्मपुर जा रही दूसरी बस भी खोलू के पास बीच रास्ते में खराब हो गई। इस वजह से बस में बैठी सवारियों को अपने गंतव्य तक पैदल ही पहुंचना पड़ा। वहीं, दिवाली पर लगी आग बुझाने आया दमकल वाहन भी खराब होने के बाद सड़क किनारे खड़ा है। इससे भी आवाजाही प्रभावित हो रही है। स्थानीय लोगों अरुण कुमार, मनोज चौहान, बलराम ठाकुर, आयुष चौहान, आशीष चौहान और अमित कुमार ने एचआरटीसी की कार्यप्रणाली पर नाराजगी जताई। उन्होंने कहा कि बैजनाथ-सिमस बस आठ दिनों से फंसी हुई है, लेकिन निगम इसे हटाने की जहमत नहीं उठा रहा। उन्होंने बसों को रूट पर भेजने से पहले तकनीकी जांच की सख्त आवश्यकता बताई, ताकि यात्रियों को इस तरह की परेशानी का सामना न करना पड़े।एचआरटीसी बैजनाथ के आरएम नितेश शर्मा ने कहा कि बसों के खराब होने की जानकारी मिली है। जल्द ही इन्हें सड़क से हटाने का प्रयास किया जाएगा। बीच सड़क में खड़ी एचआरटीसी डिपो बैजनाथ की बस। -स्रोत : जागरूक पाठक

#MandiNews #TodayMandiNews #MandiHindiNews #VaranasiLiveNews

  • Source: www.amarujala.com
  • Published: Oct 22, 2025, 18:31 IST
पूरी ख़बर पढ़ें »




Mandi News: बनांदर-चौबीन सड़क पर खराब बसों और दमकल वाहन ने बढ़ाई मुश्किलें #MandiNews #TodayMandiNews #MandiHindiNews #VaranasiLiveNews