बृजभूषण सिंह का झलका दर्द: बोले-लोकसभा से मुझे बेइज्जत करके निकाला गया, अगर जिंदा रहा तो...एक बार जरूर जाऊंगा
कैसरगंज के पूर्व भाजपा सांसद और भारतीय कुश्ती संघ के पूर्व अध्यक्ष बृजभूषण शरण सिंह का एक बयान सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है, जिसमें उन्होंने लोकसभा से जुड़े अपने अनुभव और भविष्य की राजनीति को लेकर खुलकर बात की है। बृजभूषण शरण सिंह ने कहा, जिस लोकसभा से मुझे बेइज्जत होकर निकाला गया, उस लोकसभा में मैं एक बार जरूर जाऊंगा, अगर जिंदा रहा तो। मेरी जनता ने मुझे नहीं हराया है। जनता तय करेगी कि मैं कहां से चुनाव लड़ूंगा। कोशिश तो रहेगी कि अपनी ही पार्टी से जाऊं, लेकिन बाद की बाद में देखेंगे।
#CityStates #Gonda #UpNewsToday #VaranasiLiveNews
- Source: www.amarujala.com
- Published: Dec 31, 2025, 13:59 IST
बृजभूषण सिंह का झलका दर्द: बोले-लोकसभा से मुझे बेइज्जत करके निकाला गया, अगर जिंदा रहा तो...एक बार जरूर जाऊंगा #CityStates #Gonda #UpNewsToday #VaranasiLiveNews
