UP: 'सनातन का अर्थ समझें युवा...,' बृजभूषण शरण सिंह बोले-सांस्कृतिक विरासत आगे बढ़ाने में निभाएं सक्रिय भूमिका

यूपी के बाराबंकी में श्री खाटू श्याम मंदिर में सोमवार को एक समारोह का आयोजन किया गया। इसमें शामिल होने के लिए पूर्व सांसद बृजभूषण शरण सिंह भी पहुंचे। इस मौके पर उन्होंने कहा कि आज सनातन धर्म के लोगों से यह सवाल किया जा रहा है कि उन्होंने समाज के लिए किया ही क्या है ऐसे माहौल में सबसे अधिक आवश्यकता युवाओं के जागृत होने की है। ताकि, वे अपनी संस्कृति, परंपरा और मूल विचारधारा को सही मायनों में समझ सकें। बृजभूषण शरण सिंह ने कहा कि इसी उद्देश्य से वह नंदिनी नगर में एक विशेष आध्यात्मिक आयोजन कर रहे हैं। इस आयोजन का मकसद युवाओं को सनातन धर्म की मूल भावना से जोड़ना है। उन्हें यह बताना है कि सनातन धर्म केवल पूजा-पाठ तक सीमित नहीं है, बल्कि जीवन जीने की एक व्यापक और समावेशी पद्धति है। उन्होंने कहा कि आज का युवा भ्रम और भटकाव का शिकार हो रहा है। ऐसे में उसे अपनी जड़ों से जोड़ना समय की जरूरत है। सनातन धर्म ने सदियों से समाज को दिशा देने का काम किया है। इसकी परंपराओं में मानवता, सहिष्णुता और राष्ट्रभाव निहित है। इन मूल्यों को समझे बिना कोई भी समाज आगे नहीं बढ़ सकता है। बृजभूषण शरण सिंह ने अंत में कहा कि नंदिनी नगर में होने वाले आध्यात्मिक कार्यक्रम के माध्यम से युवाओं को यह समझाया जाएगा कि सनातन धर्म क्या है, उसकी सोच क्या है उसका योगदान केवल भारत ही नहीं बल्कि पूरी मानव सभ्यता के लिए कितना महत्वपूर्ण रहा है। उन्होंने युवाओं से आह्वान किया कि वे अपनी सांस्कृतिक विरासत को पहचानें, उस पर गर्व करें और उसे आगे बढ़ाने में सक्रिय भूमिका निभाएं।

#CityStates #Barabanki #Lucknow #UttarPradesh #BrijBhushanSharanSingh #KhatuShyamTemple #SanatanDharma #YouthAwakening #VaranasiLiveNews

  • Source: www.amarujala.com
  • Published: Dec 15, 2025, 14:41 IST
पूरी ख़बर पढ़ें »




UP: 'सनातन का अर्थ समझें युवा...,' बृजभूषण शरण सिंह बोले-सांस्कृतिक विरासत आगे बढ़ाने में निभाएं सक्रिय भूमिका #CityStates #Barabanki #Lucknow #UttarPradesh #BrijBhushanSharanSingh #KhatuShyamTemple #SanatanDharma #YouthAwakening #VaranasiLiveNews