Bareilly News: ब्रिगेडियर एचपीपी सिंह बने बरेली क्लब के नए अध्यक्ष, निर्विरोध चुने गए डायरेक्टर्स

बरेली क्लब लिमिटेड की वार्षिक साधारण सभा (एजीएम) मंगलवार को क्लब परिसर के लॉन में हुई। इसमें ब्रिगेडियर एचपीपी सिंह क्लब के नए अध्यक्ष चुने गए। इसके अलावा डायरेक्टर्स के 15 पद निर्विरोध विजयी घोषित हुए। कई प्रस्तावों पर चर्चा के बाद वोटिंग की गई। सचिव लेफ्टिनेंट कर्नल कंवलजीत सिंह ने निर्धारित समय पर एजीएम की औपचारिक रूप से शुरुआत की। यहां वरिष्ठ भारतीय सेना अधिकारियों की मौजूदगी रही। ब्रिगेडियर एचपीपी सिंह (वीएसएम) को सदस्यों द्वारा अध्यक्ष नियुक्ति की घोषणा के बाद उन्होंने मंच संभाला। अध्यक्ष ने वर्ष की वार्षिक रिपोर्ट प्रस्तुत की, जिसमें विधिक आवश्यकता, ऑडिटेड खाते प्रस्तुत किए। क्लब की नई सुविधा और नवीनीकरण कार्य साझा किए।क्लब को बेहतर बनाने के लिए 25 प्रस्ताव आए। जिन पर वोटिंग कराई गई। एनएसडीएल के माध्यम से ई-वोटिंग भी हुई। परिणाम बाद में घोषित होंगे। ये प्रस्ताव शामिल रहे 1. सिविल आश्रित सदस्यों के लिए प्रवेश शुल्क या दान में कमी 2. मानद सदस्यता प्रदान करना 3. एसोसिएशन के अनुच्छेदों में संशोधन कर न्यूनतम सदस्य आवश्यकता बढ़ाना 4. निदेशकों की संख्या 15 से घटाकर 3 करना 5. क्लब की खेल सुविधाओं का उपयोग केवल सदस्यों तथा उनके निकट परिवार तक सीमित करना 6. मासिक सदस्यता शुल्क में कमी तथा तर्कसंगतीकरण 7. सदस्यता हस्तांतरण

#CityStates #Bareilly #BrigadierHppSingh #BareillyClub #VaranasiLiveNews

  • Source: www.amarujala.com
  • Published: Dec 30, 2025, 19:18 IST
पूरी ख़बर पढ़ें »




Bareilly News: ब्रिगेडियर एचपीपी सिंह बने बरेली क्लब के नए अध्यक्ष, निर्विरोध चुने गए डायरेक्टर्स #CityStates #Bareilly #BrigadierHppSingh #BareillyClub #VaranasiLiveNews