Good News: अब अलीगढ़ से पलवल जाना होगा आसान, 35 किमी कम हो जाएगी दूरी, बन रहा यमुना नदी पर पुल
अब अलीगढ़ से पलवल जाना आसान हो जाएगा। हरियाणा सरकार से यमुना नदी पर बन रहे पुल निर्माण के लिए 1500 वर्ग मीटर जमीन मिलने से कार्य में तेजी आई है। 10वें पिलर का कार्य पूरा हो चुका है। 11वें पिलर का कार्य भी 50 फीसदी पूरा हो चुका है। पुल बनने से अलीगढ़ से पलवल की दूरी लगभग 35 किमी कम हो जाएगी। श्रद्धालुओं के लिए 84 कोसी ब्रज परिक्रमा भी आसान हो जाएगा। अलीगढ़ के हसनपुर क्षेत्र से हरियाणा के पलवल जिले के मालव गांव तक फैले इस पुल की एप्रोच पथ सहित कुल लंबाई साढ़े छह किमी है। परियोजना को 13 अक्तूबर 2020 को 110 करोड़ रुपये की स्वीकृति मिली थी। शासन से 99 करोड़ रुपये जारी होने के बाद निर्माण कार्य शुरू हो गया था। कोविड के कारण कार्य बंद हो गया। मैटेरियल कॉस्ट बढ़ने पर संशोधित बजट 189 करोड़ का भेजा गया। इसकी स्वीकृति मिल गई है। जनवरी में पिलर का निर्माण पूरा हो जाएगा। फरवरी से पियर कैप का कार्य शुरू हो जाएगा। इस परियोजना की जिम्मेदारी दोनों राज्यों में बंटी हुई है। उत्तर प्रदेश सरकार लगभग 550 मीटर लंबा मुख्य पुल और 4 किमी लंबा अप्रोच रोड बनाएगी। हरियाणा सरकार दो किलोमीटर लंबा अप्रोच रोड का निर्माण कराएगी। हरियाणा सरकार ने भी दो किमी एप्रोच के लिए भूमि का अधिग्रहण लगभग कर लिया है। अब विभाग डीपीआर तैयार करने में जुटा है। सरकार ने पुल और अप्रोच रोड निर्माण का लक्ष्य 30 जून रखा है। यमुना नदी पर निर्माणाधीन जिले के सबसे लंबे पुल का निर्माण कार्य तेजी से चल रहा है। 11वें पिलर का कार्य जनवरी में पूरा हो जाएगा। इस पर वियर कैंप का निर्माण कराया जाएगा। - मोहित कुमार, डीपीएम, सेतु निगम
#CityStates #Aligarh #AligarhToPalwal #YamunaRiver #BridgeConstruction #AligarhNews #PalwalNews #HaryanaNews #VaranasiLiveNews
- Source: www.amarujala.com
- Published: Dec 18, 2025, 10:23 IST
Good News: अब अलीगढ़ से पलवल जाना होगा आसान, 35 किमी कम हो जाएगी दूरी, बन रहा यमुना नदी पर पुल #CityStates #Aligarh #AligarhToPalwal #YamunaRiver #BridgeConstruction #AligarhNews #PalwalNews #HaryanaNews #VaranasiLiveNews
