Brett Lee: '160 KMPH की तेजी विकेट से ज्यादा खास थी', ऑस्ट्रेलिया के क्रिकेट हॉल ऑफ फेम में शामिल हुए ब्रेट ली
ऑस्ट्रेलिया के पूर्व दिग्गज तेज़ गेंदबाज ब्रेट ली के लिए 160 किमी प्रति घंटे की रफ्तार को छूना किसी भी बड़े बल्लेबाज़ को आउट करने या व्यक्तिगत रिकॉर्ड बनाने से कहीं ज्यादा मायने रखता था। ऑस्ट्रेलियन क्रिकेट हॉल ऑफ फेम में शामिल किए गए ब्रेट ली ने कहा कि बचपन से ही उनका सपना सिर्फ एक था, दुनिया के सबसे तेज गेंदबाज़ों में शामिल होना। '160 किमी की रफ्तार से गेंदबाजी करना मेरा सपना' 49 वर्षीय ब्रेट ली ने बताया कि उन्होंने महज नौ साल की उम्र में यह लक्ष्य तय कर लिया था कि एक दिन वह 160 किमी प्रति घंटे से भी तेज गेंद फेंकेंगे। उन्होंने इस सपने को पूरा करने के लिए अपनी पूरी जिंदगी समर्पित कर दी। ली ने अपनी मां हेलेन को इसका श्रेय दिया, जो खुद एक स्प्रिंटर थीं और जिनसे उन्हें तेजी के लिए जरूरी जीन मिले। ब्रेट ली ने कहा, '160 किमी प्रति घंटे की रफ्तार मेरे लिए किसी भी विकेट से ज्यादा अहम है। हां, टीम की जीत सबसे ऊपर होती है 2003 का विश्व कप जीतना और लगातार 16 टेस्ट मैच जीतना करियर की सबसे बड़ी उपलब्धियां हैं। लेकिन व्यक्तिगत तौर पर मेरे लिए विकेट नहीं, बल्कि रफ्तार मायने रखती थी।' ब्रेट ली की उपलब्धियां करीब दो दशकों के अंतरराष्ट्रीय करियर में ब्रेट ली ने तीनों फॉर्मेट में कुल 718 विकेट झटके और अपनी खौफनाक गति से दुनिया के बेहतरीन बल्लेबाजों को परेशान किया। ब्रेट लीने अपने करियर में दो बार 160 किमी प्रति घंटे से ज्यादा की गेंद फेंकी। पहली बार 2003 विश्व कप के सेमीफाइनल में दक्षिण अफ्रीका में, जब उन्होंने श्रीलंका के मार्वन अटापट्टू को 160.1 किमी प्रति घंटे की गेंद पर आउट किया। दूसरी और सबसे तेज गेंद उन्होंने 5 मार्च 2005 को न्यूजीलैंड के खिलाफ नेपियर में फेंकी, जिसकी रफ्तार 160.8 किमी प्रति घंटे दर्ज की गई। दिलचस्प बात यह रही कि उसी दौर में उन्हें करीब 18 महीनों तक टेस्ट टीम से बाहर रहना पड़ा। इस पर ली ने कहा, 'वह वक्त मेरे लिए मुश्किल था, लेकिन मैंने हार नहीं मानी। मुझे पता था कि अगर मैं तेज गेंदबाजी करता रहूंगा और विकेट लेता रहूंगा, तो मौका फिर मिलेगा।' ब्रेट ली ने खुद को ऐसे खिलाड़ी के रूप में बताया जो दबाव से भागता नहीं, बल्कि उसे चुनौती के रूप में स्वीकार करता है। उन्होंने कहा, 'जब दबाव होता है, तो दो तरह के लोग होते हैं एक जो छिप जाते हैं और दूसरे जो कहते हैं कि यही वह पल है जिसके लिए मैं बना हूं। मैं हमेशा दूसरा रास्ता चुनता हूं।'
#CricketNews #National #BrettLee #AustralianCricketsHallOfFame #VaranasiLiveNews
- Source: www.amarujala.com
- Published: Dec 28, 2025, 16:42 IST
Brett Lee: '160 KMPH की तेजी विकेट से ज्यादा खास थी', ऑस्ट्रेलिया के क्रिकेट हॉल ऑफ फेम में शामिल हुए ब्रेट ली #CricketNews #National #BrettLee #AustralianCricketsHallOfFame #VaranasiLiveNews
