Mandi News: महिलाओं, बच्चों से जुड़ी योजनाओं के क्रियान्वयन पर मंथन
मंडी। जिला परिषद भवन मंडी के बैठक कक्ष में बुधवार को मिशन शक्ति योजना तथा पोषण भी पढ़ाई भी पहल के अंतर्गत एक दिवसीय जिला स्तरीय कार्यशाला का आयोजन किया गया। कार्यशाला की अध्यक्षता जिला कार्यक्रम अधिकारी अजय बदरेल ने की। कार्यशाला में महिलाओं एवं बच्चों से संबंधित विभिन्न योजनाओं के प्रभावी और समयबद्ध क्रियान्वयन की समीक्षा की गई तथा फील्ड स्तर पर आ रही व्यावहारिक समस्याओं और उनके समाधान पर विस्तार से चर्चा हुई। जिला कार्यक्रम अधिकारी अजय बदरेल ने पोषण भी पढ़ाई भी पहल की पृष्ठभूमि, उद्देश्य तथा आंगनबाड़ी केंद्रों के माध्यम से बच्चों के पोषण और प्रारंभिक शिक्षा को मजबूत करने में इसकी भूमिका पर जानकारी दी। जेंडर स्पेशलिस्ट सुनील कुमार ने मिशन शक्ति के अंतर्गत संचालित योजनाओं, महिलाओं के सशक्तिकरण और संरक्षण से जुड़े प्रावधानों पर चर्चा की। डीईओ जितेंद्र वर्मा ने प्रधानमंत्री मातृ वंदना योजना से संबंधित व्यावहारिक समस्याओं और उनके समाधान पर अपने विचार रखे। जिला पोषण समन्वयक रजनीश शर्मा ने जिले की पोषण स्थिति, पोषण ट्रैकर तथा कुपोषण से निपटने के लिए उठाए जा रहे कदमों की जानकारी साझा की।
#MandiNews #MandiTodayNews #MandiUpdate #News #Breaking #VaranasiLiveNews
- Source: www.amarujala.com
- Published: Dec 17, 2025, 23:52 IST
Mandi News: महिलाओं, बच्चों से जुड़ी योजनाओं के क्रियान्वयन पर मंथन #MandiNews #MandiTodayNews #MandiUpdate #News #Breaking #VaranasiLiveNews
