Pauri News: आगामी 2027 के चुनाव की तैयारियों पर हुआ मंथन
श्रीनगर। पौड़ी जिले के मंडल प्रवास कार्यक्रम के तहत रविवार को भाजपा की श्रीनगर मंडल में एक संगठनात्मक बैठक हुई। बैठक में प्रदेश मंत्री एवं जिला प्रभारी नलिन भट्ट ने कहा कि आगामी 2027 के विधानसभा चुनाव को ध्यान में रखते हुए जनवरी-फरवरी से संगठनात्मक गतिविधियों को निरंतर गति दी जाएगी। उन्होंने बूथ अध्यक्षों, शक्ति केंद्र संयोजकों एवं मंडल पदाधिकारियों की भूमिका को महत्वपूर्ण बताते हुए सभी कार्यकर्ताओं से पार्टी को अधिक समय देने का आह्वान किया। कहा कि आगामी चुनावों में बूथ अध्यक्षों एवं बीएलए-2 की जिम्मेदारी निर्णायक होगी। जिलाध्यक्ष कमल किशोर रावत ने मन की बात कार्यक्रम को प्रत्येक बूथ तक पहुंचाने पर विशेष जोर दिया। उन्होंने कहा कि जिन बूथों पर संगठनात्मक स्थिति कमजोर है वहां विशेष कार्यक्रम एवं रात्रि प्रवास करें। इस अवसर पर श्रीनगर मंडल अध्यक्ष विनय घिल्डियाल, मंडल प्रभारी प्रहलाद सिंह रावत, जिला महामंत्री गणेश भट्ट आदि मौजूद थे। संवाद
#BrainstormingOnPreparationsForTheUpcoming2027Elections #VaranasiLiveNews
- Source: www.amarujala.com
- Published: Dec 14, 2025, 18:59 IST
Pauri News: आगामी 2027 के चुनाव की तैयारियों पर हुआ मंथन #BrainstormingOnPreparationsForTheUpcoming2027Elections #VaranasiLiveNews
