Punjab: पंखे से लटक रहा था युवक का शव... बेड पर पड़ी थी युवती की लाश, कपल की मौत के पीछे की कहानी क्या?

बरनाला जिले के महल कलां विधानसभा क्षेत्र के गांव टल्लेवाल में एक घर में युवक और युवती की लाश मिली है। घर में दो शव मिलने से गांव में दहशत का माहौल है। कमरे में युवक का शव पंखे से कपड़े के सहारे लटका था, जबकि युवती की लाश बिस्तर पर पड़ी हुई थी। घटना की सूचना मिलते ही टल्लेवाल थाना पुलिस मौके पर पहुंची। थाना प्रभारी निर्मलजीत सिंह ने बताया कि शुक्रवार सुबह करीब 7 बजे सूचना मिली, जिसके बाद पुलिस और फोरेंसिक टीमों ने मौके पर पहुंचकर जांच शुरू कर दी है। शुरुआती जांच में मामला आत्महत्या का लग रहा है। मृतकों की पहचान परविंदर सिंह (30) निवासी कौंके जिला लुधियाना और बलजीत कौर (25) निवासी अलीगढ़, जगरांव के रूप में हुई है। पुलिस के अनुसार परविंदर सिंह ने पंखे से कपड़ा बांधकर फंदा लगाया था, जबकि बलजीत कौर का शव उसी कमरे में बिस्तर पर मिला। पुलिस ने बताया कि दोनों के आपसी संबंधों को लेकर फिलहाल कोई स्पष्ट जानकारी सामने नहीं आई है। परिजनों के बयान दर्ज किए जा रहे हैं और पोस्टमार्टम के बाद ही मौत के सही कारणों की पुष्टि हो सकेगी। दोनों शवों को पोस्टमार्टम के लिए बरनाला के सरकारी अस्पताल भेज दिया गया है।पुलिस मामले की हर पहलू से जांच कर रही है। जांच पूरी होने के बाद ही घटना की वास्तविक वजह स्पष्ट हो पाएगी।

#Crime #Chandigarh-punjab #Suicide #Couple #Punjab #VaranasiLiveNews

  • Source: www.amarujala.com
  • Published: Dec 26, 2025, 16:57 IST
पूरी ख़बर पढ़ें »




Punjab: पंखे से लटक रहा था युवक का शव... बेड पर पड़ी थी युवती की लाश, कपल की मौत के पीछे की कहानी क्या? #Crime #Chandigarh-punjab #Suicide #Couple #Punjab #VaranasiLiveNews