Hapur News: दो बाइकों की भिड़ंत में युवक की मौत, साथी गंभीर

सिंभावली। क्षेत्र के गांव रझैडा में दो बाइकों की आमने-सामने की भिड़ंत में गांव सेना निवासी राहुल (25 वर्ष) की मौत हो गई। वहीं, दूसरा युवक गंभीर रूप से घायल हो गया। घायल का मेरठ के अस्पताल में उपचार चल रहा है। जिसकी हालत गंभीर बनी हुई है।क्षेत्र के गांव सेना निवासी कृष्ण के बेटे राहुल सिंभावली में निजी चिकित्सक के पास काम करते थे। जो शनिवार की दोपहर क्लीनिक से बाइक पर सवार होकर गांव के लिए लौट रहे थे। वहीं, गांव का ही रहने वाले मुस्तफा किसी काम से बाइक पर सवार होकर सिंभावली जा रहे थे। रास्ते में गांव रझैडा के निकट दोनों बाइकों की आमने-सामने की भिड़ंत हो गई। हादसे में दोनों युवक गंभीर रूप से घायल हो गए। सूचना के बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने एंबुलेंस की मदद से दोनों को स्थानीय अस्पताल में भर्ती कराया। जहां से चिकित्सकों ने दोनों को ही हायर सेंटर के लिए रेफर कर दिया। यहां से दोनों घायलों को हापुड़ और उसके बाद मेरठ ले जाया गया। मेरठ के अस्पताल में चिकित्सकों ने राहुल को मृत घोषित कर दिया। वहीं, मुस्तफा का गंभीर हालत में उपचार चल रहा है। युवक की मौत से परिजनों में कोहराम मच गया है। सीओ स्तुति सिंह ने बताया कि शव को कब्जे में ले लिया गया है। घायल युवक का उपचार कराया जा रहा है।

#BoyDiedInAccident #VaranasiLiveNews

  • Source: www.amarujala.com
  • Published: Dec 13, 2025, 21:51 IST
पूरी ख़बर पढ़ें »




Hapur News: दो बाइकों की भिड़ंत में युवक की मौत, साथी गंभीर #BoyDiedInAccident #VaranasiLiveNews