Yamuna Nagar News: तिहरे हत्याकांड में गिरफ्तार दोनों भाई तीन दिन के रिमांड पर

यमुनानगर। खेड़ी लक्खा सिंह चौकी के पास ताबड़तोड़ फायरिंग कर तिहरे हत्याकांड मामले में गिरफ्तार शराब ठेकेदार तन्नू उर्फ तरूण सिंगारी व उसके भाई मन्नू उर्फ मनीष सिंगारी को एसटीएफ ने तीन दिन के रिमांड पर लिया है। आरोप है कि आरोपियों के गैंगस्टर काला राणा से संबंध है। इन्हीं संबंधों के चलते उन्हें गिरफ्तार किया गया। इससे चार दिन पहले एसटीएफ करनाल की टीम ने तिहरे हत्याकांड के मास्टर माइंड सन्नी सलेमपुर के पिता सलेमपुर बांगर निवासी परमजीत सिंह को गिरफ्तार किया था। इस केस में पुलिस अब तक 12 आरोपियों को गिरफ्तार कर चुकी है। यह सभी शूटरों के मददगार हैं। इनमें से किसी ने कार उपलब्ध कराई तो किसी ने कपड़े, रुपये व हथियार उपलब्ध कराएं। इन मददगारों से ही पुलिस को शूटरों के बारे में महत्वपूर्ण सुराग हाथ लगे हैं। जिसके आधार पर पुलिस ने शूटरों की पहचान की है। संवाद

#BothBrothersArrestedInTripleMurderCaseOnThreeDayRemand #VaranasiLiveNews

  • Source: www.amarujala.com
  • Published: Apr 20, 2025, 03:03 IST
पूरी ख़बर पढ़ें »




Yamuna Nagar News: तिहरे हत्याकांड में गिरफ्तार दोनों भाई तीन दिन के रिमांड पर #BothBrothersArrestedInTripleMurderCaseOnThreeDayRemand #VaranasiLiveNews