Roorkee News: बढ़ती ठंड से बचाव के लिए जलाए जा रहे अलाव
कोहरे के कारण लगातार गिरते तापमान को देखते हुए नगर पंचायत पिरान कलियर की ओर से सार्वजनिक स्थानों पर अलाव जलाए जा रहे हैं। इससे कलियर में बेसहारा, जरूरतमंद और जायरीनों को ठंड से राहत मिलेगी।ठंड बढ़ने और कोहरे के कारण तापमान में लगातार गिरावट दर्ज की जा रही है। इससे ठंड का असर बढ़ गया है। नगर पंचायत पिरान कलियर के अधिशासी अधिकारी कुलदीप सिंह चौहान ने बताया कि ठंड को देखते हुए नगर पंचायत की ओर से प्रमुख चौराहों, रैन बसेरा, पर्किंग, फव्वारा चौक, झंडा चौक कलियर चौक सहित अन्य स्थानों पर अलाव जलाने की व्यवस्था की गई है।वहीं नगर पंचायत अध्यक्ष समीना ने कहा कि ठंड के मौसम में जायरीनों गरीब, मजदूर और बेसहारा लोगों को परेशानी न हो इसके लिए नगर पंचायत पूरी तरह से तैयार है। अलाव की व्यवस्था के साथ-साथ साफ-सफाई और निगरानी पर भी विशेष ध्यान दिया जाएगा। उन्होंने लोगों से अपील की कि अलाव जलने के दौरान सुरक्षा का ध्यान रखें और किसी भी समस्या की सूचना नगर पंचायत को दे।
#BonfiresAreBeingLitToProtectAgainstTheIncreasingCold #VaranasiLiveNews
- Source: www.amarujala.com
- Published: Dec 19, 2025, 18:56 IST
Roorkee News: बढ़ती ठंड से बचाव के लिए जलाए जा रहे अलाव #BonfiresAreBeingLitToProtectAgainstTheIncreasingCold #VaranasiLiveNews
