Delhi NCR News: तीन निजी स्कूलों में बम की धमकी से मचा हड़कंप

पुलिस ने कहा, सुबह 10 बजे के करीब आया ईमेल, खाली कराया परिसरअमर उजाला ब्यूरोनई दिल्ली।दिल्ली के तीन निजी स्कूलों में बुधवार की सुबह बम धमकी का ई मेल आने से हड़कंप मच गया। सूचना के बाद स्कूल खाली करा दिए गए। हालांकि जांच में कुछ भी संदिग्ध न मिलने पर इसे झूठी धमकी कहा गया। दिल्ली अग्निशमन सेवा (डीएफएस) के एक अधिकारी ने बुधवार को बताया कि लक्ष्मी नगर स्थित लवली पब्लिक स्कूल में बम होने की धमकी मिली। वहीं सादिक नगर स्थित द इंडियन स्कूल और आरके पुरम स्थित दिल्ली पब्लिक स्कूल को भी ऐसी ही धमकी मिली। अधिकारियों के अनुसार सुबह करीब 10 बजे इन स्कूलों को ई मेल मिला। इसमें कहा गया कि स्कूल परिसर में विस्फोटक लगाया है। सूचना मिलते ही स्थानीय पुलिस, अग्निशमन विभाग और अन्य आपात एजेंसियों को अलर्ट कर दिया गया।मौके पर कई फायर टेंडर, बम निरोधक दस्ते, डॉग स्क्वॉड और पुलिस टीमों को भेजा गया। छात्रों, शिक्षकों और कर्मचारियों को बाहर निकाला गया और स्कूल परिसरों को घेराबंदी में लिया गया। एक पुलिस अधिकारी ने कहा कि अब तक किसी तरह की संदिग्ध वस्तु मिलने की कोई रिपोर्ट नहीं है। बम की धमकी को झूठा पाया गया है।

#BombThreatCreatesPanicInThreePrivateSchools #VaranasiLiveNews

  • Source: www.amarujala.com
  • Published: Dec 10, 2025, 20:16 IST
पूरी ख़बर पढ़ें »




Delhi NCR News: तीन निजी स्कूलों में बम की धमकी से मचा हड़कंप #BombThreatCreatesPanicInThreePrivateSchools #VaranasiLiveNews