खाट पर सरकार का सिस्टम: सड़क के अभाव में चारपाई पर ढोया शव, ढाई किलोमीटर पैदल चलकर कराया पोस्टमॉर्टम

सरगुजा जिले के सीतापुर ब्लॉक अंतर्गत ग्राम पंचायत भारतपुर के लकरालता टोला में सड़क सुविधा की गंभीर कमी के कारण ग्रामीणों को एक चौंकाने वाली स्थिति का सामना करना पड़ा। एक मृतक का शव खाट पर रखकर लगभग ढाई किलोमीटर की दूरी तक पैदल ले जाना पड़ा, ताकि उसका पोस्टमार्टम कराया जा सके। यह त्रासदी तब और बढ़ गई जब पोस्टमार्टम के बाद भी परिजनों को इसी तरह शव को वापस गांव लाकर अंतिम संस्कार करना पड़ा। इस पूरी घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है, जो ग्रामीण क्षेत्रों में मूलभूत सुविधाओं के अभाव को उजागर करता है।

#CityStates #Ambikapur #AmbikapurNews #CmSai #ChhattisgarhNews #VaranasiLiveNews

  • Source: www.amarujala.com
  • Published: Jan 01, 2026, 16:18 IST
पूरी ख़बर पढ़ें »




खाट पर सरकार का सिस्टम: सड़क के अभाव में चारपाई पर ढोया शव, ढाई किलोमीटर पैदल चलकर कराया पोस्टमॉर्टम #CityStates #Ambikapur #AmbikapurNews #CmSai #ChhattisgarhNews #VaranasiLiveNews