UP: सरसों के खेत में मिली युवक की लाश...पास ही पड़ा था हथाैड़ा, छह दिन बाद भी नहीं हुई शिनाख्त
कासगंज के सहावर के गांव खेड़ा कल्याणपुर में 15 दिसबंर की शाम सरसों के खेत में मिले अज्ञात शव की छह दिन बाद भी शिनाख्त नही हो सकी। पोस्टमार्टम के बाद पुलिस ने शव का दाह संस्कार कराया है। पुलिस आसपास के जनपदों में फोटो भेजकर उसकी पहचान के प्रयास कर रही है। गांव खेड़ा कल्याणपुर में 15 दिसंबर को सरसों के खेत में करीब 37 वर्ष के अज्ञात युवक का शव पड़ा हुआ मिला। उसके सिर और शरीर में चोटों के निशान थे। पुलिस ने उसके पास से एक हथाैड़ा भी बरामद किया। शव की शिनाख्त के लिए पुलिस ने आसपास के गांवों में सोशल मीडिया ग्रुप पर उसका फोटो पोस्ट किया। वहीं पड़ोसी जनपरों में उसका फोटो शिनाख्त के लिए भेजा गया है। क्षेत्र के ग्राम प्रधान और अन्य जनप्रतिनिधियों से शव की पहचान के लिए पुलिस संपर्क कर रही है। छह दिन बीत जाने के बाद भी पुलिस को कोई सफलता नही मिली। पुलिस ने शव का दाह संस्कार करवा दिया। सहावर सीओ शाहिदा नसरीन ने बताया कि शव की शिनाख्त के प्रयास किए जा रहे है। आसपास के जिलों में फोटो भेजकर उसकी पहचान की जा रही है।
#CityStates #Kasganj #Kagsanj #UpPolice #VaranasiLiveNews
- Source: www.amarujala.com
- Published: Dec 20, 2025, 20:10 IST
UP: सरसों के खेत में मिली युवक की लाश...पास ही पड़ा था हथाैड़ा, छह दिन बाद भी नहीं हुई शिनाख्त #CityStates #Kasganj #Kagsanj #UpPolice #VaranasiLiveNews
