Barabanki: गांव में फंदे से लटका मिला अधेड़ का शव, पत्नी की हो चुकी मौत... इकलौता बेटा दिल्ली में करता नौकरी
यूपी के बाराबंकी में सोमवार की सुबह अधेड़ का शव गांव से करीब 500 मीटर दूर पेड़ से लटकता मिला। खबर मिली तो घरवाले रोते बिलखते पहुंचे। मौके पर लोगों की भीड़ लग गई। सूचना पर पहुंची पुलिस ने मौका मुआयना करके घटना की जानकारी ली। आगे की कार्रवाई की जा रही है। घटना रामनगर थाना क्षेत्र के सोंधवा गांव की है। गांव के ही रनधीर सिंह (55) का शव पेड़ से लटकता मिला है। परिजनों के अनुसार, रनधीर रविवार की रात करीब 8 बजे वह नशे की हालत में घर से निकले थे। इसके बाद से उनका कोई पता नहीं था। सुबह उनकी तलाश की जा रही थी। इसी समय बड़े भाई अमरेश कुमार ने आम के पेड़ से शव लटकता देखा। परिजनों ने बताया कि रनधीर की पत्नी का करीब दो वर्ष पूर्व निधन हो चुका है। उनको एक पुत्र और एक पुत्री है। दोनों की शादी हो चुकी है। पुत्र दिल्ली में रहकर काम करता है। पत्नी के निधन के बाद से रनधीर की मानसिक स्थिति ठीक नहीं रहती थी। वह नशे के आदी हो गए थे। पुलिस का कहना है कि शव पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया है। रिपोर्ट आने के बाद ही मौत का सही कारण पता चल सकेगा।
#CityStates #Barabanki #Lucknow #UttarPradesh #BarabankiPolice #VaranasiLiveNews
- Source: www.amarujala.com
- Published: Dec 29, 2025, 13:24 IST
Barabanki: गांव में फंदे से लटका मिला अधेड़ का शव, पत्नी की हो चुकी मौत... इकलौता बेटा दिल्ली में करता नौकरी #CityStates #Barabanki #Lucknow #UttarPradesh #BarabankiPolice #VaranasiLiveNews
