Noida: कूड़े के ढेर में पड़े बैग में बंधे हाथ-पैर मिली युवती की लाश, हत्या कर फेंका; चेहरे पर जलने के निशान

नोएडा के सेक्टर-142 कोतवाली क्षेत्र के अंतर्गत स्थित डंपिंग यार्ड में शनिवार शाम को एक अज्ञात युवती का शव मिलने से इलाके में सनसनी फैल गई। कूड़े के ढेर में पड़े एक बैग के भीतर युवती का शव मिला। जिसके हाथ-पैर बंधे हुए थे और चेहरे पर जलने के निशान पाए गए। हत्या कर शव को कूड़े में फेंका गया है। वहीं, सूचना मिलते ही थाना सेक्टर-142 पुलिस मौके पर पहुंची और घटनास्थल को घेराबंदी कर सुरक्षित किया। पुलिस ने उच्चाधिकारियों और फील्ड यूनिट टीम को भी मौके पर बुलाया, जिन्होंने घटनास्थल का बारीकी से निरीक्षण किया। शव की स्थिति और हालात को देखते हुए पुलिस को आशंका है कि युवती की कहीं और हत्या कर शव को पहचान छिपाने के इरादे से डंपिंग ग्राउंड में फेंका गया है। कोतवाली पुलिस के अनुसार शनिवार को डंपिंग यार्ड में अज्ञात महिला का शव मिलने की सूचना प्राप्त हुई थी। मौके पर जांच के दौरान युवती की उम्र करीब 22 से 25 वर्ष के बीच आंकी गई है। शव को कब्जे में लेकर पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया गया है। ताकि मौत के कारणों की पुष्टि हो सके। पुलिस का कहना है कि शव बैग में रखकर फेंका गया था। जिससे यह स्पष्ट होता है कि आरोपी ने शव को छिपाने की कोशिश की। चेहरे पर जलने के निशान इस बात की ओर इशारा कर रहे हैं कि सबूत मिटाने के उद्देश्य से शव को जलाने का प्रयास किया गया हो सकता है। फिलहाल पुलिस मृतका की शिनाख्त के प्रयास में जुटी हुई है। आसपास के थानों में दर्ज गुमशुदगी की रिपोर्टों को खंगाला जा रहा है। साथ ही डंपिंग यार्ड और उसके आसपास लगे सीसीटीवी कैमरों की फुटेज भी खंगाली जा रही है। पुलिस सभी पहलुओं पर गहनता से जांच कर रही है। जल्द ही मामले के खुलासे का दावा कर रही है।

#CityStates #Noida #NoidaCrime #NoidaUpNews #NoidaHindiNews #VaranasiLiveNews

  • Source: www.amarujala.com
  • Published: Dec 28, 2025, 14:15 IST
पूरी ख़बर पढ़ें »




Noida: कूड़े के ढेर में पड़े बैग में बंधे हाथ-पैर मिली युवती की लाश, हत्या कर फेंका; चेहरे पर जलने के निशान #CityStates #Noida #NoidaCrime #NoidaUpNews #NoidaHindiNews #VaranasiLiveNews