Kotdwar News: जूनियर बालक-बालिका वर्ग की बैडमिंटन डबल्स स्पर्धा में ब्लू हाउस अव्वल

क्रैडल पब्लिक स्कूल में वार्षिक खेल सप्ताह के तीसरे दिन हुई खो-खो, बैडमिंटन एवं शॉटपुट स्पर्धाएंकोटद्वार। क्रैडल पब्लिक स्कूल में वार्षिक खेल सप्ताह के तीसरे दिन खो-खो एवं बैडमिंटन प्रतियोगिताएं खेली गईं।मंगलवार को प्रबंधक रेणुका गुसाईं एवं राजीव गुसाईं ने खिलाड़ियों से परिचय कर प्रतियोगिताओं की शुरुआत की। बालक वर्ग की वॉलीबाल प्रतियोगिता में ब्लू हाउस प्रथम, येलो हाउस द्वितीय, बैडमिंटन सिंगल जूनियर बालक वर्ग में आर्यन प्रथम, अभिजीत द्वितीय, बैडमिंटन सिंगल सीनियर बालक वर्ग में आशुतोष प्रथम, सक्षम द्वितीय स्थान पर रहे। बैडमिंटन सिंगल सीनियर बालिका वर्ग में उर्मिला ने प्रथम व सिमरन ने द्वितीय स्थान प्राप्त किया।जूनियर बालक एवं बालिका वर्ग में बैडमिंटन डबल्स में ब्लू हाउस ने प्रथम एवं ग्रीन हाउस ने द्वितीय स्थान प्राप्त किया। सीनियर बालक वर्ग की बैडमिंटन डबल्स में ब्लू हाउस ने प्रथम, ग्रीन हाउस ने द्वितीय स्थान प्राप्त किया। बालिका वर्ग में येलो हाउस प्रथम, रेड हाउस द्वितीय स्थान पर पर रहा। सीनियर बालिका वर्ग की शॉटपुट प्रतियोगिता में खुशी ने प्रथम, काजल ने द्वितीय, जाह्नवी ने तृतीय स्थान प्राप्त किया। बालक वर्ग में आदर्श ने प्रथम, आयुष असवाल ने द्वितीय एवं आयुष जखमोला ने तृतीय स्थान प्राप्त किया।सीनियर बालक वर्ग की खो खो में ब्लू हाउस प्रथम, ग्रीन हाउस द्वितीय, येलो हाउस तृतीय रहा। बालिका वर्ग में येलो हाउस प्रथम, रेड हाउस द्वितीय एवं ग्रीन हाउस तृतीय रहा। जूनियर बालक वर्ग की खो-खो में ब्लू हाउस प्रथम, रेड हाउस द्वितीय, ग्रीन हाउस तृतीय, बालिका वर्ग में ग्रीन हाउस प्रथम, ब्लू हाउस द्वितीय एवं येलो हाउस तृतीय रहा। संचालन प्रीति रावत, मंजू खत्री, नेहा बिष्ट ने किया। निर्णायक मंडल में राजेश कुमार, योगेश रावत, प्रीतम नेगी शामिल रहे।

#BlueHouseSecuredFirstPlaceInTheJuniorBoys'AndGirls'BadmintonDoublesCompetition. #VaranasiLiveNews

  • Source: www.amarujala.com
  • Published: Dec 23, 2025, 17:08 IST
पूरी ख़बर पढ़ें »




Kotdwar News: जूनियर बालक-बालिका वर्ग की बैडमिंटन डबल्स स्पर्धा में ब्लू हाउस अव्वल #BlueHouseSecuredFirstPlaceInTheJuniorBoys'AndGirls'BadmintonDoublesCompetition. #VaranasiLiveNews