Meerut News: कल से नोटिस देने शुरू करेंगे बीएलओ

वर्ष 2003 का डाटा नहीं देने वालों को साक्ष्य सहित देना होगा जवाब -तीनों ब्लॉक के बीएलओ की हुई बैठक -25, 274 लोगों ने नहीं दिया था 2003 का नोटिससंवाद न्यूज एजेंसीमवाना। एसडीएम व तहसीलदार ने तीन शिफ्टों में बीएलओ की बैठक ली। अधिकारियों ने बताया कि एसआईआर में फार्म भरते समय 25274 लोगों ने वर्ष 2003 का डाटा नहीं दिया है। ऐसे लोगों को सोमवार से नोटिस देने की कार्रवाई शुरु होगी। तहसील सभागार में एसडीएम संतोष कुमार सिंह व तहसीलदार निरंकार सिंह ने बीएलओ की बैठक ली। पहली शिफ्ट में मवाना ब्लाॅक, दूसरी में हस्तिनापुर व तीसरी शिफ्ट में परीक्षितगढ ब्लाॅक के बीएलओ उपस्थित रहे। बैठक में दोनों अधिकारियों ने बीएलओ को बताया कि जिनकी वोट नहीं है, उनका फार्म 6 भरवाकर जमा कराएं। जो एसआईआर फार्म में जिन लोगों ने वर्ष 2003 का डाटा नहीं दिया है उनको सोमवार से नोटिस देने की कार्रवाई शुरु की जाएगी। नोटिस का जवाब देने के लिए मवाना में तहसील सभागार, हस्तिनापुर और परीक्षितगढ ब्लाॅक में अधिकारी उपस्थित रहेंगे। नोटिस का जवाब देने के लिए अपने साक्ष्य के साथ वहां पर उपस्थित हों।

#BLOsWillStartGivingNoticesFromTomorrow. #VaranasiLiveNews

  • Source: www.amarujala.com
  • Published: Jan 10, 2026, 18:10 IST
पूरी ख़बर पढ़ें »




Meerut News: कल से नोटिस देने शुरू करेंगे बीएलओ #BLOsWillStartGivingNoticesFromTomorrow. #VaranasiLiveNews