Meerut News: सरकारी जमीन पर गोबर डालने को लेकर दो पक्षों में संषर्घ, आठ घायल

सरूरपुर। थाना क्षेत्र के गांव पांचली बुजुर्ग में सरकारी जमीन पर गोबर डालने के विवाद को लेकर मानसिंह व राजेन्द्र पक्ष में कहासुनी के बाद दोनों पक्षों में संघर्ष हो गया। इस दौरान दोनों पक्षों से आठ लोग घायल हो गए। सूचना पर पहुंची पुलिस ने घायलों को उपचार के लिए सीएचसी में भर्ती कराया। जहां से तीन घायलों की हालत गंभीर देखते हुए मेरठ रेफर कर दिया। इसके बाद दोनों पक्षों ने एक दूसरे के खिलाफ तहरीर देकर कार्रवाई की मांग की है। मानसिंह प्रजापत पक्ष ने बताया कि रविवार की शाम उनकी पुत्रवधु रानी गांव के बाहरी छोर पर सरकारी जमीन पर गोबर डालने गई थी। वहां उसकी राजेन्द्र की पत्नी कोमल से किसी बात को लेकर कहासुनी हो गई। आरोप है कि कोमल ने गालीगलौज की तो रानी ने इसका विरोध किया। आरोपियों ने उसके साथ मारपीट कर दी। बचाव में उसके परिजनों को भी आरोपियों ने जमकर पीटा। मारपीट में मानसिंह पक्ष से राहुल, सुनील, मुन्नी, रमेश घायल हो गए। चिकित्सक ने राहुल व रानी की गंभीर हालत देख मेरठ रेफर कर दिया। दूसरे पक्ष से राजेंद्र ने बताया कि उसकी पत्नी कोमल और बेटी गोबर डालने गई थी। इस दौरान दूसरे पक्ष की महिलाजमीन पर गोबर डाल रही थी। इसका उसकी घर की महिलाओं ने विरोध किया तो मानसिंह पक्ष की महिलाओं ने उनके साथ गाली गलौज करते हुए मारपीट कर दी। मारपीट में राजेन्द्र पक्ष से काेमल, उर्वशी, मोंटी, ओमवती घायल हो गई। मारपीट में दोनों पक्षों से आठ लोग घायल हो गए। पुलिस ने घायलों को उपचार के लिए सीएचसी में भर्ती कराया। इसके बाद दोनों पक्षों ने एक दूसरे के खिलाफ तहरीर देकर कार्रवाई की मांग की है। इससे गांव में तनाव है। सुरक्षा की दृष्टि से गांव पुलिस तैनात की गई है। सीओ सरधना आशुतोष कुमार का कहना है कि दोनों पक्षों की तहरीर के आधार पर प्राथमिकी दर्ज कराई जा रही है। जांच करके कार्रवाई की जाएगी।

#BloodyClashBetweenTwoGroupsOverDumpingOfCowDungOnGovernmentLand #EightInjured #VaranasiLiveNews

  • Source: www.amarujala.com
  • Published: Dec 14, 2025, 21:17 IST
पूरी ख़बर पढ़ें »




Meerut News: सरकारी जमीन पर गोबर डालने को लेकर दो पक्षों में संषर्घ, आठ घायल #BloodyClashBetweenTwoGroupsOverDumpingOfCowDungOnGovernmentLand #EightInjured #VaranasiLiveNews