Mathura News: बीएलओ को नई जिम्मेदारी, 80 से ज्यादा उम्र के मतदाताओं को खोजेंगे
मथुरा। एसआईआर अभियान में बीएलओ, सुपरवाइजरों को अब नई जिम्मेदारी दी गई है। ये 80 से ज्यादा उम्र के मतदाताओं का घर-घर जाकर सत्यापन करेंगे, कहीं उनकी मृत्यु तो नहीं हो चुकी है। इसके अलावा अभियान के दौरान कम हुए 3.77 लाख मतदाताओं को भी खोजा जाएगा। प्रशासन ने बीएलओ, सुपरवाइजर और जनप्रतिनिधियों को इसकी सूची सौंप दी है। छाता, गोवर्धन, बलदेव, मथुरा, मांट में 99 फीसदी तक एसआईआर फॉर्म का काम पूरा किया जा चुका है। अब तक 81 फीसदी मैपिंग और 80 फीसदी से अधिक गणना प्रपत्रों की फीडिंग हो चुकी है। शत-प्रतिशत कार्य के लिए प्रशासन मैपिंग व फीडिंग पर जोर दे रहा है। इसके बाद साथ ही 3.77 लाख ऐसे में मतदाताओं को फिर से खोजा जाएगा जो दूसरी जगह शिफ्ट हो गए या मृत हो चुके हैं या फिर उनका डुप्लीकेट मतदान है। डीएम चंद्रप्रकाश सिंह ने संबंधित क्षेत्र के बीएलओ, सुपरवाइजर को इसकी जिम्मेदारी सौंपी है और जनप्रतिनिधियों से सहयोग की अपील की है ताकि तय समय में कार्य को पूरा किया जा सके। एडीएम एफआर पंकज कुमार वर्मा ने बताया कि 80 साल से ऊपर के मतदाताओं का भी सत्यापन कराया जाएगा ताकि मतदाता सूची में सटीक आंकड़ा दर्शाया जा सके।
#TheyWillIdentifyVotersAged80AndAbove. #VaranasiLiveNews
- Source: www.amarujala.com
- Published: Dec 15, 2025, 01:25 IST
Mathura News: बीएलओ को नई जिम्मेदारी, 80 से ज्यादा उम्र के मतदाताओं को खोजेंगे #TheyWillIdentifyVotersAged80AndAbove. #VaranasiLiveNews
