ब्लाइंड लूट का खुलासा: पुलिस ने तीन शातिर दबोचे, मोबाइल-पर्स बरामद

चंडीगढ़। ब्लाइंड लूट की वारदात का पुलिस ने खुलासा करते हुए तीन आरोपियों को गिरफ्तार किया है। आरोपियों के कब्जे से लूटा गया पर्स, मोबाइल फोन, जरूरी दस्तावेज और वारदात में इस्तेमाल की गई मोटरसाइकिल भी बरामद कर ली गई है। पकड़े गए आरोपियों की पहचान धनास ईडब्लयूएस कॉलोनी निवासी 29 वर्षीय जस्करण सिंह उर्फ काला, 19 वर्षीय संदीप कुमार उर्फ चूहा और 18 वर्षीय गौरव उर्फ बिल्ला के रूप में हुई है। पुलिस ने तीनों को जिला अदालत में पेश किया, जहां से उन्हें न्यायिक हिरासत में जेल भेज दिया गया।पुलिस के अनुसार, पीड़ित शिवा सेक्टर-19 स्थित एक रेडीमेड कपड़ों की दुकान में काम करता है। 11 जनवरी की रात वह ड्यूटी समाप्त कर साइकिल से घर लौट रहा था। जैसे ही वह कालीबाड़ी लाइट प्वाइंट के पास पहुंचा, पीछे से आए मोटरसाइकिल सवार तीन युवकों ने उसे रोका और उसके साथ मारपीट की। आरोपियों ने उसका पर्स और मोबाइल फोन छीन लिया। पर्स में आधार कार्ड, पैन कार्ड, एटीएम कार्ड और नकदी रखी हुई थी। वारदात को अंजाम देने के बाद तीनों मौके से फरार हो गए।जांच और पूछताछ में सामने आया कि तीनों आरोपी कपड़ों की दुकानों में हेल्पर का काम करते हैं। पुलिस ने बताया कि जस्करण के पास से छीना गया मोबाइल फोन, संदीप के पास से आधार कार्ड और गौरव के पास से पर्स व मोटरसाइकिल बरामद हुई है। जांच में यह भी खुलासा हुआ कि जस्करण पहले भी चोरी और नशे से जुड़े मामलों में शामिल रह चुका है, जबकि अन्य दोनों का कोई आपराधिक रिकॉर्ड नहीं मिला है।

#BlindRobberyCaseSolved:PoliceNabsThreeCriminals #RecoversMobilePhoneAndPurse #VaranasiLiveNews

  • Source: www.amarujala.com
  • Published: Jan 14, 2026, 02:46 IST
पूरी ख़बर पढ़ें »




ब्लाइंड लूट का खुलासा: पुलिस ने तीन शातिर दबोचे, मोबाइल-पर्स बरामद #BlindRobberyCaseSolved:PoliceNabsThreeCriminals #RecoversMobilePhoneAndPurse #VaranasiLiveNews