Meerut News: एसडीएम कार्यालय के बाहर भाकियू कार्यकर्ताओं का धरना

एसडीएम के कार्यालय में न मिलने से नाराज हुए कार्यकर्ता, वार्ता के बाद धरना समाप्तसंवाद न्यूज एजेंसीसरधना। भाकियू टिकैत के पदाधिकारियों ने मंगलवार की सुबह कार्यालय में एसडीएम के न मिलने पर धरना शुरू कर दिया। कार्यकर्ताओं ने एसडीएम पर कार्यालय में नियमित रूप से बैठकर जनसुनवाई न करने का आरोप लगाया। सूचना पाकर मौके पर पहुंचे एसडीएम ने कार्यकर्ताओं से वार्ता कर उन्हें समझाया। इसके बाद धरना समाप्त किया गया।भाकियू संगठन मंत्री राजकुमार करनावल के नेतृत्व में कार्यकर्ता मंगलवार की सुबह तहसील पहुंचे लेकिन एसडीएम उदित नारायण सेंगर कार्यालय में मौजूद नहीं मिले। कार्यकर्ताओं द्वारा किए गए फोन कॉल का भी जवाब न मिलने पर वह आक्रोशित हो गए और एसडीएम कार्यालय के बाहर दरी बिछाकर धरने पर बैठ गए। साथ ही अन्य पदाधिकारियों व कार्यकर्ताओं को भी कॉल कर मौके पर बुला लिया। धरने की सूचना मिलते ही एसडीएम उदित नारायण सेंगर, तहसीलदार ज्योति सिंह और नायब तहसीलदार राहुल सिंह मौके पर पहुंचे। अधिकारियों ने भाकियू पदाधिकारियों से बातचीत कर उन्हें शांत कराया और धरना समाप्त कराया। कार्यकर्ता एसडीएम कार्यालय पहुंचे जहां एसडीएम ने उनकी समस्याएं सुनीं। कार्यकर्ताओं ने दबथुवा में प्रस्तावित शहीद पार्क से संबंधित फाइल कार्यालय से गायब होने का आरोप लगाया। एसडीएम ने तत्काल स्टेनो को बुलाकर फाइल की तलाश कराने और मामले में उच्च अधिकारियों को आख्या भेजने के निर्देश दिए। इसके अलावा अन्य समस्याओं के शीघ्र समाधान का भी आश्वासन दिया गया। इस मौके पर राजकुमार करनावल, प्रशांत सकौती, महकार सिंह, डॉ. विकास, अजय मलिक, अब्दुल गांधी, अशफाक प्रधान, सतबीर दबथुवा सहित अन्य कार्यकर्ता मौजूद रहे। सरधना।विभिन्नसमस्याओंकोलेकरभाकियूपदाधिकारियोंसेवार्ताकरतेएसडीएम।संवाद

#BKUWorkersProtestOutsideSDMOffice #VaranasiLiveNews

  • Source: www.amarujala.com
  • Published: Dec 30, 2025, 19:49 IST
पूरी ख़बर पढ़ें »




Meerut News: एसडीएम कार्यालय के बाहर भाकियू कार्यकर्ताओं का धरना #BKUWorkersProtestOutsideSDMOffice #VaranasiLiveNews