Meerut News: भाकियू तोमर ने तहसील में दिया सांकेतिक धरना
संवाद न्यूज एजेंसीमवाना। भाकियू तोमर ने तहसील में सांकेतिक धरना दिया और 10 सूत्रीय मांग पत्र उपजिलाधिकारी संतोष कुमार सिंह को देकर समाधान कराए जाने की मांग की। भाकियू के जिलाध्यक्ष इंतजार देशवाल के नेतृत्व में कार्यकर्ताओं ने तहसील में लगभग दो घंटे धरना दिया। एसडीएम को दिए ज्ञापन में गन्ने का दाम 500 रुपये प्रति क्सिंटल करने, किसान आयोग का गठन, स्मार्ट मीटर पर पूर्ण रूप से रोक लगाने, किसानों को 60 वर्ष के बाद 10 हजार रुपये पेंशन देने, डाई या यूरिया किसानों को जमीन के आधार पर दिए जाने, मेरठ में दिल्ली और ऋषिकेश की तरह एम्स हास्पिटल दिए जाने, मोहम्मदपुर खेड़ी व बूढ़ी गंगा की सफाई कराने, मुन्नी पत्नी खजान का नाम फर्द में शामिल कराने, बहसूमा में राम कटोरी मोहल्ले में बिजली की लाइन लगवाने आदि मांगें रखी। कहा कि तहसील में किसानों का कोई कार्य बिना पैसे दिए नहीं होता है, उसका समाधान किया जाए। धरने में अभिषेक चौधरी, निखिल चौधरी, अब्बास सैफी, शुभम लांबा, सबी अहमद, मुंसफ अली, अमित चौधरी आदि थे।
#BKUTomarStagedASymbolicProtestInTheTehsil #VaranasiLiveNews
- Source: www.amarujala.com
- Published: Dec 30, 2025, 19:41 IST
Meerut News: भाकियू तोमर ने तहसील में दिया सांकेतिक धरना #BKUTomarStagedASymbolicProtestInTheTehsil #VaranasiLiveNews
