Meerut News: भूमि कब्जा मुक्त कराने के लिए भाकियू अराजनैतिक ने दिया धरना

संवाद न्यूज एजेंसीमवाना। ग्राम समाज की भूमि पर अवैध कब्जा कर निर्माण करने और पेड़ काटने के विरोध में भाकियू (अराजनैतिक) के कार्यकर्ताओं ने भूमि के सामने मवाना-फलावदा मार्ग पर धरना देते हुए मार्ग जाम किया। लगभग आधा घंटा तक मार्ग जाम रहा। नायब तहसीलदार सचिन चौधरी और कानूनगो व लेखपाल ने पहुंचकर पैमाइश की। इसके बाद धरना समाप्त किया। ग्रामीणों व ग्राम पंचायत सदस्यों ने अवैध कब्जा करने वाले फलावदा निवासी सहित चार-पांच लोगों के खिलाफ तहरीर दी है। गांव खेड़ी मनिहार रजबहा के पास ग्राम समाज की भूमि है। इसमें से कुछ भूमि जल निगम को दी गई थी। उक्त भूमि के कुछ बच्चे हिस्से पर कुछ लोग अवैध कब्जा कर निर्माण कर रहे हैं। वहीं, ग्राम समाज की भूमि पर खड़े पेड़ाें को भी काट दिया था। इस संबंध में पूर्व में ग्राम प्रधान और ग्रामीणों ने शिकायत की थी लेकिन कार्रवाई नहीं हुई। सोमवार को इस प्रकरण में भाकियू (अराजनैतिक) के जिलाध्यक्ष कालू प्रधान के नेतृत्व में कार्यकर्ताओं व ग्रामीणों ने उक्त भूमि के सामने मवाना-फलावदा मार्ग पर धरना दिया। इससे मार्ग पर ट्रैफिक का आवागमन बंद हो गया। धरने की सूचना पर नायब तहसीलदार, कानूनगो व लेखपाल मौके पर पहुंचे और धरना देने वालों से वार्ता की। इसके बाद उक्त भूमि की पैमाइश कराई गई। लेखपाल मीनू ने ग्राम प्रधान के बाहर होने पर उनके स्थान पर नामित सदस्य अमित चौधरी की उपस्थिति में पैमाइश कराई। एसडीएम के आदेश पर बंजर भूमि की पैमाइश कराकर कब्जा मुक्त कराई। इसके बाद धरना समाप्त हो गया। सर्वजीत सिंह, उदयवीर, अखिल आदि ने थाने में दी शिकायत में बताया कि ग्राम समाज की बंजर भूमि पर फलावदा निवासी चार-पांच लोग अवैध कब्जा कर रहे हैं। विरोध करने पर गाली गलौज, मारपीट, एससी एसटी एक्ट के मुकदमे में फंसाकर जान से मारने की धमकी देने का आरोप लगाया है। आरोपी खनन एवं भूमाफिया है और मवाना थाने से खनन के मामले में जेल जा चुका है। पेड़ काटने के संबंध में ग्रामीणों ने वन विभाग में शिकायत कर कार्रवाई की मांग की है। धरना देने वालों में कुश चौधरी, भोला चौधरी, नीरज राठी, विपुल चौधरी, ज्ञानेंद्र राणा, अन्नु राणा, अशोक राणा, दीपक राणा, इंद्रजीत आदि थे।सीओ पंकज लवानिया का कहना है कि तहरीर के आधार पर प्राथमिकी दर्ज कराई जा रही है।

#BKUApoliticalStagedProtestToFreeLandEncroachment #VaranasiLiveNews

  • Source: www.amarujala.com
  • Published: Dec 29, 2025, 18:59 IST
पूरी ख़बर पढ़ें »




Meerut News: भूमि कब्जा मुक्त कराने के लिए भाकियू अराजनैतिक ने दिया धरना #BKUApoliticalStagedProtestToFreeLandEncroachment #VaranasiLiveNews