Meerut News: बीके कबड्डी नेवी टीम ने 15 रनों से जीता मैच

फोटोमेरठ। परतापुर के महरौली मार्ग स्थित भुवनेश्वर कुमार किक्रेट एकेडमी के मैदान पर रविवार को बीके कबड्डी नेवी टीम और बीके क्रिकेट एकेडमी के बीच रोमांचक मुकाबला खेला गया। मुख्य अतिथि पूर्व जेलर राजेंद्र सिंह ने मैच का उद्घाटन किया। बीके कबड्डी नेवी टीम से टाॅस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने हुए निर्धारित 20 आवरों में 146 रन बनाए। नितिन तोमर ने 48 और हनी चौहान ने 36 रनों का योगदान दिया। बीके क्रिकेट एकेडमी के गेंदबाज दिव्याशुं ने चार विकेट लिए। लक्ष्य का पीछा करने उतरी बीके क्रिकेट एकेडमी की पूरी टीम 131 रनों पर आउट हो गई। विनय चौधरी ने सर्वाधिक 42 रन बनाए। नितिन तोमर को प्लेयर ऑफ द मैच चुना गया। बीके कबड्डी एकेडमी के चेयरमैन बिजेंद्र चौधरी ने विजेता टीम को ट्राॅफी भेंट की। बिजेंद्र चौधरी ने बताया कि भुनेश्वर कुमार क्रिकेट एकेडमी के मैदान पर आज पहला मैच खेला गया है। राष्ट्रीय स्तर पर पिच को तैयार किया गया है।

#BKKabaddiNavyTeamWonTheMatchBy15Runs #VaranasiLiveNews

  • Source: www.amarujala.com
  • Published: Dec 14, 2025, 18:51 IST
पूरी ख़बर पढ़ें »




Meerut News: बीके कबड्डी नेवी टीम ने 15 रनों से जीता मैच #BKKabaddiNavyTeamWonTheMatchBy15Runs #VaranasiLiveNews