भाजपा की नीतियां युवाओं को बेरोजगारी की ओर धकेल रही : राव नरेंद्र
अमर उजाला ब्यूरो चंडीगढ़। हरियाणा कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष राव नरेंद्र सिंह ने भाजपा सरकार पर तीखा हमला किया है। प्रदेश अध्यक्ष ने कहा, क्या प्रदेश के युवा इतने अयोग्य हो गए हैं कि सरकारी नौकरियों में 70–80 फीसदी भर्ती बाहरी राज्यों के उम्मीदवारों की जा रही है। यह हरियाणा के मेहनती युवाओं के हक पर सीधा हमला है। भाजपा की नीतियां स्थानीय युवाओं को बेरोजगारी की ओर धकेल रही हैं।राव ने कहा कि ट्यूटर, पटवारी, क्लर्क, असिस्टेंट इंजीनियर, सिविल जज, एचसीएस, मेडिकल कॉलेज और तकनीकी शिक्षा विभाग में बड़े पैमाने पर बाहरी लोगों की भर्ती की जा रही है। उन्होंने आरोप लगाया कि हालिया असिस्टेंट इंजीनियर भर्ती में 214 में से 185 पद बाहरी उम्मीदवारों को दिए गए, जो सरकार की मंशा को उजागर करता है। राव ने कहा, न पर्ची, न खर्ची का नारा केवल दिखावा साबित हुआ है। 11 वर्षों में युवाओं को रोजगार के बजाय निराशा और पलायन मिला है। हालात ऐसे हैं कि पढ़े-लिखे युवा विदेशों में मजदूरी करने को मजबूर हैं। उन्होंने मुख्यमंत्री नायब सैनी से इस मुद्दे पर जवाब देने की मांग की और कहा कि उनकी चुप्पी कई सवाल खड़े करती है।
#BJP'sPoliciesArePushingTheYouthTowardsUnemployment:RaoNarendra #PoliticsNews #HaryanaNews #VaranasiLiveNews
- Source: www.amarujala.com
- Published: Dec 27, 2025, 17:17 IST
भाजपा की नीतियां युवाओं को बेरोजगारी की ओर धकेल रही : राव नरेंद्र #BJP'sPoliciesArePushingTheYouthTowardsUnemployment:RaoNarendra #PoliticsNews #HaryanaNews #VaranasiLiveNews
