Meerut News: सूची में नाम शामिल करने के लिए मतदाताओं की मदद करेंगे भाजपा कार्यकर्ता
भाजपा ने कार्यशाला में एसआईआर अभियान की समीक्षा कर कार्यकर्ताओं को दी हिदायतसंवाद न्यूज एजेंसी खरखौदा। गहन पुनरीक्षण अभियान को मजबूती देने के लिए खरखौदा मंडल के कृषि कल्याण केंद्र में भाजपा ने समीक्षा कार्यशाला का आयोजन किया गया। इसके मुख्य अतिथि जिला अध्यक्ष हरवीर पाल व पूर्व विधायक सतवीर त्यागी रहे। कार्यक्रम की अध्यक्षता मंडल जिलाध्यक्ष मुनेंद्र मावी ने की। जिलाध्यक्ष ने कार्यकर्ताओं से अभियान को लेकर घर घर तक जाने और योजना को भूतल तक प्रभावी ढंग से पहुंचाने पर जोर दिया। उन्होंने कहा कि जो सही मतदाता हैं और किसी कारणवश उनका नाम सूची में नहीं आया है तो उनका नाम सूची में शामिल कराने के लिए उनकी मदद करें। नोटिस मिलने के बाद मदताओं के प्रमाण सहित जवाब दिलाने में मदद करें ताकि अधिक से अधिक मतदाता सूची में शामिल हाे सकें। इस मौके पर फिरेराम धंतला, अतुल त्यागी, अजय त्यागी, ऋषि त्यागी, रोबिन गुर्जर, मण्डल महामंत्री हरीश कुमार, मंडल मंत्री कपिल शास्त्री, फिरेराम वर्मा, राजेश्वर छतरी, अरविंद कबट्टा चंदगीराम शर्मा, ऋषि प्रधान, अशोक पोसवाल सहित कई कार्यकर्ता मौजूद रहे।
#BJPWorkersWillHelpVotersToIncludeTheirNamesInTheList. #VaranasiLiveNews
- Source: www.amarujala.com
- Published: Jan 10, 2026, 18:32 IST
Meerut News: सूची में नाम शामिल करने के लिए मतदाताओं की मदद करेंगे भाजपा कार्यकर्ता #BJPWorkersWillHelpVotersToIncludeTheirNamesInTheList. #VaranasiLiveNews
