कल धर्मशाला में सुक्खू सरकार के खिलाफ गरजेगी भाजपा : गोविंद

जिले के तीन विस क्षेत्रों से धर्मशाला जाएंगे 2,500 को लोग सरकार की गलत नीतियों के खिलाफ होगा धरना-प्रदर्शन संवाद न्यूज एजेंसी कुल्लू। धर्मशाला में चार दिसंबर को भाजपा की ओर से जन आक्रोश रैली निकाली जाएगी। इस दौरान आपदा से प्रभावित किसान-बागवान और आमजन सरकार की गलत नीतियों के खिलाफ धरना-प्रदर्शन करेंगे। इसमें कुल्लू जिले के तीन विस क्षेत्रों से 2500 लोग भाग लेंगे। यह बात मंगलवार को अटल सदन ढालपुर में पूर्व मंत्री गोविंद सिंह ठाकुर ने पत्रकार वार्ता में कही। उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री सुखविंद्र सुक्खू सनातन विरोधी हैं। बच्चे उन्हें राधे राधे बोल रहे और मुख्यमंत्री सवाल पूछ रहे हैं कि राधे-राधे क्यों बोल रहे हैं। अब इस सरकार को उखाड़ फेंकने का समय आ गया है। सरकार को बने 3 साल का समय हो गया है, लेकिन गारंटियां अभी पूरी नहीं हुई हैं। भ्रष्टाचार, भूमाफिया, खनन और नशा माफिया चरम है। तीन दिसंबर को कुल्लू जिले से हजारों की संख्या में लोग धर्मशाला जाएंगे और धर्मशाला में जन आक्रोश रैली में कांग्रेस सरकार के खिलाफ प्रदर्शन करेंगे। उन्होंने बताया कि साल 2023 की आपदा के बाद हिमाचल प्रदेश को केंद्र सरकार से साढ़े 5000 करोड़ रुपये की मदद मिली है, लेकिन अभी भी सरकार उसके बारे में आम जनता के बीच कोई स्पष्ट जानकारी नहीं दे रही है। वहीं, कांग्रेस सरकार जनता के बीच झूठ फैला रही है कि उन्होंने आपदा में 4500 करोड रुपये का पैकेज जारी किया है। विधानसभा में जब भाजपा के विधायकों की ओर से इस बारे में जानकारी मांगी जाती है तो इसका जवाब भी कांग्रेस सरकार नहीं दे पा रही है। इसे पता चलता है कि प्रदेश की कांग्रेस सरकार आपदा प्रभावितों के साथ कितना छल कर रही है। इस मौके पर जिला भाजपा अध्यक्ष अमित सूद, भाजपा नेता नरोत्तम ठाकुर, दानवेंद्र सिंह, अमर ठाकुर, योगेश वर्मा, सौरभ भारद्वाज व नरेश ठाकुर मौजूद रहे।

#BJPWillRoarAgainstSukhuGovernmentInDharamshalaTomorrow:Govind #VaranasiLiveNews

  • Source: www.amarujala.com
  • Published: Dec 02, 2025, 16:38 IST
पूरी ख़बर पढ़ें »




कल धर्मशाला में सुक्खू सरकार के खिलाफ गरजेगी भाजपा : गोविंद #BJPWillRoarAgainstSukhuGovernmentInDharamshalaTomorrow:Govind #VaranasiLiveNews