सिखों को सधा स्पर्श... मिशन में सैनी सरदार: सीएम के जरिए सिखों के मन जीतने की कोशिश; छवि सुधारने में लगी भाजपा

कुरुक्षेत्र में दो माह पहले श्री गुरु तेग बहादुर के शहीदी दिवस समागम में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और अब पंचकूला में बड़े साहिबजादों के सर्वोच्च बलिदान को समर्पित वीर बाल दिवस कार्यक्रम में गृह मंत्री अमित शाह का आगमनकरीब एक साल से मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी की पंजाब में बढ़ती सक्रियता। हरियाणा की धरती से भाजपा सिखों के दिलों को लगातार मुलायम स्पर्श कर रही है। पंजाब व पंजाबियों तक हरियाणा से भाजपा की एक नई राह सुगम बनाने के इस अघोषित मिशन में हरियाणा के सैनी सरदार की भूमिका में प्रतीत हो रहे हैं। हरियाणा में भाजपा सरकार कोई ऐसा अवसर या विषय नहीं छोड़ रही जिससे सिखों की भावनाएं जुड़ी हों। कुछ समय पहले सैनी सरकार ने 1984 के दंगों में मारे गए सिखों के परिजनों को सरकारी नौकरी देने का एलान किया। किसी भी गुरु या अन्य महान व्यक्ति से जुड़े दिवस पर आयोजन लगातार हो रहे हैं। सैनी का पंजाब में कई बड़े गुरुद्वारों में माथा टेकना, सिख संगठनों से संवाद और सामाजिक आयोजनों में शिरकत करना राजनीतिक हलकों में खासा चर्चा का विषय बना हुआ है।

#CityStates #Kurukshetra #NaibSinghSaini #VaranasiLiveNews

  • Source: www.amarujala.com
  • Published: Dec 25, 2025, 12:55 IST
पूरी ख़बर पढ़ें »




सिखों को सधा स्पर्श... मिशन में सैनी सरदार: सीएम के जरिए सिखों के मन जीतने की कोशिश; छवि सुधारने में लगी भाजपा #CityStates #Kurukshetra #NaibSinghSaini #VaranasiLiveNews