डीएमके हिंदुओं के खिलाफ: थिरुपरनकुंद्रम पहाड़ी पर दीप जलाने के फैसले पर बोली भाजपा, बताई श्रद्धालुओं की जीत
तमिलनाडु के मदुरै में थिरुपरनकुंद्रम पहाड़ी पर स्थित दीपथून में दीपम जलाने के मामले को लेकर मद्रास हाईकोर्ट ने एकल न्यायाधीश के फैसले को बरकरार रखा है। अब फैसले पर संतोष व्यक्त करते हुए केंद्रीय मंत्री पीयूष गोयल ने तमिलनाडु सरकार पर सनातन धर्म का अपमान करने, उपहास करने और उस पर हमला करने का आरोप लगाया है। दिल्ली में आयोजित एक प्रेस कॉन्फ्रेंस में गोयल ने कहा कि तमिलनाडु के उपमुख्यमंत्री उदयनिधि स्टालिन ने सितंबर 2023 में सनातन धर्म को खत्म करने की एक दुस्साहसी और निंदनीय मांग रखी थी। उन्होंने आगे कहा कि कुछ महीनों बाद भगवान कार्तिकेय और भगवान मुरुगन से जुड़े तिरुपरनकुंड्रम पर्वत पर दीपक जलाने पर प्रतिबंध लगा दिया गया। उन्होंने कहा, 'यह महज एक संयोग नहीं है कि तमिलनाडु के मुख्यमंत्री एमके स्टालिन, उनके बेटे उदयनिधि स्टालिन और डीएमके के अन्य वरिष्ठ नेताओं ने लगातार सनातन धर्म की निंदा, उपहास और उस पर हमले किए हैं।
#IndiaNews #National #Bjp #HirupparankundramHill #ThirupparankundramLamp #MadrasHighCourt #MaduraiBench #ThirupparankundramHill #DmkGovernment #PiyushGoyal #VaranasiLiveNews
- Source: www.amarujala.com
- Published: Jan 06, 2026, 16:07 IST
डीएमके हिंदुओं के खिलाफ: थिरुपरनकुंद्रम पहाड़ी पर दीप जलाने के फैसले पर बोली भाजपा, बताई श्रद्धालुओं की जीत #IndiaNews #National #Bjp #HirupparankundramHill #ThirupparankundramLamp #MadrasHighCourt #MaduraiBench #ThirupparankundramHill #DmkGovernment #PiyushGoyal #VaranasiLiveNews
