Bihar: दिल्ली जाने से पहले नितिन नवीन मंदिर गए, पिता को भी किया नमन; कहा- जो सोचा नहीं, वह भाजपा में ही संभव
भारतीय जनता पार्टी के राष्ट्रीय कार्यकारी अध्यक्ष बनने के बाद नितिन नवीन ने दिन की शुरुआत भगवान हनुमान की पूजा कर की। सुबह 7:00 ही वह महावीर मंदिर पहुंचे वहां पर पूजा अर्चना की यहां पर उन्होंने न्यास बोर्ड के पूर्व सचिव और दिवंगत कुणाल किशोर को श्रद्धांजलि दी इसके बाद सीधे राजवंशी नगर स्थित नवीन किशोर सिन्हा स्मृति पार्क पहुंचे। यहां पर उनके साथ बिहार भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष दिलीप जायसवाल और विधायक संजीव चौरसिया समेत कई भाजपा के वरिष्ठ नेता और कार्यकर्ता मौजूद थे। नितिन नवीन ने अपने पिता को नमन किया उन्हें पुष्प अर्पित कर श्रद्धांजलि दी। कुछ देर बाद नितिन नवीन दिल्ली रवाना होंगे। यह केवल भी भाजपा में संभव पत्रकारों से बातचीत के दौरान उन्होंने कहा कि मैं प्रधानमंत्री, राष्ट्रीय अध्यक्ष, गृह मंत्री, रक्षा मंत्री और केंद्रीय नेतृत्व में सभी को हार्दिक धन्यवाद देता हूं और आभार व्यक्त करता हूं। मुझे प्रधानमंत्री का आशीर्वाद प्राप्त है और मैं उनके द्वारा दिए गए मार्गदर्शन और नेतृत्व को आगे बढ़ाऊंगा। उन्होंने आगे कहा कि इतनी बड़ी जिम्मेवारी मुझे सौंपी जाएगी, मैंने सपने में भी नहीं सोचा था। यह केवल भारतीय जनता पार्टी में ही संभव है। यहां किसी साधारण कार्यकर्ता को भी कार्यकारी अध्यक्ष की जिम्मेवारी दी जा सकती है।
#CityStates #Patna #Bihar #VaranasiLiveNews
- Source: www.amarujala.com
- Published: Dec 15, 2025, 10:01 IST
Bihar: दिल्ली जाने से पहले नितिन नवीन मंदिर गए, पिता को भी किया नमन; कहा- जो सोचा नहीं, वह भाजपा में ही संभव #CityStates #Patna #Bihar #VaranasiLiveNews
