UP: पहले ताजमहल देखने जाते थे, अब लोग राम मंदिर आते हैं; काशी में BJP प्रवक्ता ने कही ये बात

भाजपा के राष्ट्रीय प्रवक्ता राज्यसभा सांसद सुधांशु त्रिवेदी ने कहा कि पहले लोग ताजमहल देखने जाते थे, अब अयोध्या में भगवान श्रीराम के दर्शन करने आते हैं। उन्होंने कहा कि आजादी के बाद से 2023 तक देश में आने वाले सर्वाधिक पर्यटक आगरा में ताजमहल देखने जाते थे। अब लोग अयोध्या आ रहे हैं। सुधांशु त्रिवेदी भाजपा के महानगर कार्यालय में पत्रकारों से बात कर रहे थे। उन्होंने काशी में बढ़ते पर्यटन के एक सवाल पर कहा कि 2021 में काशी विश्वनाथ कॉरिडोर बना। कॉरिडोर बनने से पहले पर्यटकों की संख्या 30 लाख थी। लेकिन, दिसंबर 2021 से 2024 तक काशी में आने वाले पर्यटकों की संख्या 11 करोड़ हो गई है। सपा पर हमला बोलते हुए कहा कि कुछ लोग हमेशा संदेह में जीवित रहते हैं। जिन्हें कोरोना वैक्सीन भाजपा की वैक्सीन नजर आती है, उन्हें श्रीराम मंदिर के मुहूर्त पर भी संदेह था। प्रेसवार्ता के दौरान क्षेत्रीय अध्यक्ष दिलीप पटेल, महानगर अध्यक्ष विद्यासागर राय, जिलाध्यक्ष हंसराज विश्वकर्मा, क्षेत्रीय मीडिया प्रभारी नवरतन राठी, सह प्रभारी संतोष सोलापुरकर समेत अन्य मौजूद रहे।

#CityStates #Varanasi #VaranasiNews #SudhanshuTrivedi #TajMahal #RamMandirAyodhya #VaranasiLiveNews

  • Source: www.amarujala.com
  • Published: Feb 24, 2025, 18:05 IST
पूरी ख़बर पढ़ें »




UP: पहले ताजमहल देखने जाते थे, अब लोग राम मंदिर आते हैं; काशी में BJP प्रवक्ता ने कही ये बात #CityStates #Varanasi #VaranasiNews #SudhanshuTrivedi #TajMahal #RamMandirAyodhya #VaranasiLiveNews