UP Politics: काशी में जुटेंगे 16 जिलों के BJP नेता, प्रदेश अध्यक्ष इस दिन लेंगे बैठक; चुनाव से जुड़ा है मामला
UP Politics News: भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष पंकज चौधरी 7 जनवरी को काशी पहुंचेंगे। कार्यकर्ताओं से मिलेंगे और रात्रि विश्राम सर्किट हाउस में करेंगे। 8 जनवरी की दोपहर श्रीकाशी विश्वनाथ और बाबा कालभैरव के दर्शन करेंगे। इसी दिन वाराणसी लोकसभा व काशी क्षेत्र के 16 जिलों के पदाधिकारियों के साथ बैठक करेंगे। 8 जनवरी की देर शाम वह विमान से दिल्ली के लिए रवाना हो जाएंगे। बुधवार को उनके स्वागत की तैयारियों को लेकर क्षेत्रीय कार्यसमिति की बैठक हुई। रोहनियां स्थित क्षेत्रीय कार्यालय में बुधवार को क्षेत्रीय अध्यक्ष दिलीप पटेल की अध्यक्षता में प्रदेश अध्यक्ष के कार्यक्रम और तैयारियों को लेकर बैठक हुई। क्षेत्रीय अध्यक्ष ने बताया कि उत्तर प्रदेश भाजपा के नवनिर्वाचित प्रदेश अध्यक्ष एवं केंद्रीय वित्त राज्य मंत्री पंकज चौधरी अपने दो दिवसीय प्रवास पर 7 जनवरी को काशी आएंगे। काशी पहुंचने पर गाजे बाजे, शंखनाद व पुष्प वर्षाकर उनका भव्य स्वागत किया जाएगा। 7 जनवरी को गोरखपुर से सड़क मार्ग से गाजीपुर होते हुए सायंकाल वाराणसी आएंगे। वाराणसी सीमा में प्रवेश करने पर वाराणसी जिला व महानगर के कार्यकर्ताओं द्वारा उनका जगह जगह स्वागत किया जाएगा। रात्रि विश्राम सर्किट हाऊस में करेंगे।
#CityStates #Varanasi #Bjp #UpPoliticsNews #VaranasiNews #LatestNews #VaranasiLiveNews
- Source: www.amarujala.com
- Published: Dec 31, 2025, 21:58 IST
UP Politics: काशी में जुटेंगे 16 जिलों के BJP नेता, प्रदेश अध्यक्ष इस दिन लेंगे बैठक; चुनाव से जुड़ा है मामला #CityStates #Varanasi #Bjp #UpPoliticsNews #VaranasiNews #LatestNews #VaranasiLiveNews
