UP: 'न्याय न मिला..आत्मदाह कर लूंगा', BJP जिला उपाध्यक्ष बोले- ऐसी राजनीति को ठोकर मार दूंगा; जानें मामला
भारतीय जनता पार्टी के जिला उपाध्यक्ष हरिवंश मिश्रा ने भूमि विवाद में न्याय न मिलने पर आत्मदाह करने की चेतावनी देकर प्रशासन में हड़कंप मचा दिया। आत्मदाह की सूचना मिलते ही शहर कोतवाल समेत भारी संख्या में पुलिस बल कलेक्ट्रेट चौराहे पर पहुंच गया और स्थिति को संभालने में जुट गया। इस दौरान भाजपा जिला उपाध्यक्ष ने स्पष्ट शब्दों में कहा कि यदि उन्हें न्याय नहीं मिला तो वे ऐसी राजनीति को ठोकर मार देंगे। मामला रानी की सराय थाना क्षेत्र के ग्राम क्यामपुर स्थित भूमि से जुड़ा है। भाजपा नेता हरिवंश मिश्रा का आरोप है कि जिलाधिकारी के आदेश पर कराई गई पैमाइश के बावजूद पुलिस विपक्षी के दबाव में आकर अवैध कब्जा करा रही है। उन्होंने रानी की सराय थाना प्रभारी पर एकतरफा कार्रवाई और मानसिक उत्पीड़न का भी आरोप लगाया।
#CityStates #Azamgarh #Varanasi #Bjp #AzamgarhPolice #AzamgarhNews #LatestNews #BigNews #VaranasiLiveNews
- Source: www.amarujala.com
- Published: Jan 08, 2026, 20:00 IST
UP: 'न्याय न मिला..आत्मदाह कर लूंगा', BJP जिला उपाध्यक्ष बोले- ऐसी राजनीति को ठोकर मार दूंगा; जानें मामला #CityStates #Azamgarh #Varanasi #Bjp #AzamgarhPolice #AzamgarhNews #LatestNews #BigNews #VaranasiLiveNews
