Charkhi Dadri News: भाजपा नेता किरण चौधरी ने राज्यसभा में उठाया बीमा कंपनी के मुआवजा गोलमाल का मुद्दा

चरखी दादरी। राज्यसभा सदस्य एवं भाजपा नेता किरण चौधरी ने राज्य सभा में भिवानी और चरखी दादरी के किसानों के साथ बीमा कंपनी की ओर से किए गए कथित करोड़ों रुपये के घोटाले का मुद्दा उठाया। किरण चौधरी ने किसानों की फसल में हुए नुकसान की भरपाई के लिए कंपनी से मुआवजा दिलवाए जाने की सरकार से अपील की।किरण चौधरी ने कहा कि भविष्य में किसानों के साथ ऐसा करने पर कंपनी पर जुर्माना लगा उसे ब्लैकलिस्ट किया जाना चाहिए। उन्होंने ने ध्यानाकर्षण प्रस्ताव में कहा कि विगत दिनों किसानों की कपास की फसल में लाल सूंड़ी व प्राकृतिक आपदाओं से नुकसान पहुंचा था। किसान फसल मुआवजे के लिए संघर्षरत हैं। किसान धरने पर बैठे हैं और कंपनी घोटाला कर फरार है। उन्होंने कहा कि दोनों जिलों के किसानों में रोष है। कंपनी के खिलाफ कार्रवाई चाहिए। संवाद

#BJPLeaderKiranChaudharyRaisedTheIssueOfTheInsuranceCompany'sCompensationScamInTheRajyaSabha. #VaranasiLiveNews

  • Source: www.amarujala.com
  • Published: Aug 27, 2025, 23:22 IST
पूरी ख़बर पढ़ें »




Charkhi Dadri News: भाजपा नेता किरण चौधरी ने राज्यसभा में उठाया बीमा कंपनी के मुआवजा गोलमाल का मुद्दा #BJPLeaderKiranChaudharyRaisedTheIssueOfTheInsuranceCompany'sCompensationScamInTheRajyaSabha. #VaranasiLiveNews