Hardoi News: भाजपा नेता की पिटाई का वीडियो वायरल, रिपोर्ट

कछौना। शनिवार को क्षेत्र के गांव टिकारी में स्कूल संचालक बबलू सिंह के जन्मोत्सव में शामिल होने गए अरसेनी गांव निवासी मुनेंद्र प्रसाद त्रिपाठी की दबंगों ने कमरे में बंद कर पिटाई कर दी थी। मुनेंद्र भाजपा के बूथ अध्यक्ष हैं। यहीं नहीं बूथ अध्यक्ष का कमरे में पिटाई का वीडियो वायरल कर दिया गया। कोतवाल संदीप कुमार सिंह ने बताया कि वायरल वीडियो को संज्ञान में लेकर पीड़ित को कोतवाली बुलाकर उसकी तहरीर पर एक वकील सहित चार लोगों पर मुकदमा दर्ज किया गया है। (संवाद)

#HrdCrimeBjpLeaderBeatenVedioViral #VaranasiLiveNews

  • Source: www.amarujala.com
  • Published: Jan 02, 2023, 23:40 IST
पूरी ख़बर पढ़ें »




Hardoi News: भाजपा नेता की पिटाई का वीडियो वायरल, रिपोर्ट #HrdCrimeBjpLeaderBeatenVedioViral #VaranasiLiveNews