BMC: भाजपा नेताओं ने रसमलाई की फोटो पोस्ट कर राज पर कसा तंज, जानें उन सीटों का हाल जहां अन्नामलाई पहुंचे थे
महाराष्ट्र निकाय चुनाव के नतीजों में भाजपा और उसके सहयोगियों की शानदार जीत के बाद सोशल मीडिया रसमलाई ट्रेंड करने लगा है। वहीं भाजपा ने इशारों-इशारों में मनसे प्रमुख राज ठाकरे पर निशाना साधा है। भाजपा के कई नेताओं ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर 'राजमलाई' की फोटो डालकर कटाक्ष किया है। दरअसल मुंबई में बीएमसी चुनाव के प्रचार के दौरान अन्नामलाई ने कहा था कि यह शहर केवल महाराष्ट्र का नहीं है, बल्कि एक अंतरराष्ट्रीय शहर है। इस पर राज ठाकरे ने अन्नामलाई का 'रसमलाई' कहकर मजाक उड़ाया था। इस चुनाव में राज ठाकरे की पार्टी को बुरी तरह से हार का सामना करना पड़ा है। भाजपा सांसद ने कसा तंज बीएमसी में मिली जीत पर बंगलूरू मध्य से लोकसभा सांसद पीसी मोहन ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर 'रसमलाई' की तस्वीरें साझा करते हुए लिखा, 'कुछ रसमलाई मंगवाई। इसके अलावा भाजपा युवा मोर्चा की मुंबई इकाई के अध्यक्ष तेजिंदर सिंह तिवाना ने सोशल मीडिया पर रसमलाई की तस्वीर के साथ पोस्ट साझा करते हुए लिखा, मुंबई में नतीजे जीतते हैं, शोर नहीं। धन्यवाद, मुंबई। गौरतलब है कि चुनाव प्रचार के दौरान के. अन्नामलाई ने मुंबई में भाजपा उम्मीदवारों के लिए जनसभाएं की थीं और स्थानीय मतदाताओं से संवाद किया था। हालांकि, इसी दौरान उनके एक बयान ने विवाद भी खड़ा कर दिया था। अन्नामलाई ने मुंबई को अंतरराष्ट्रीय शहर बताते हुए कहा था कि यह महाराष्ट्र का शहर नहीं है, जिस पर राजनीतिक दलों ने तीखी प्रतिक्रिया दी। ये भी पढ़ें:BMC Election Results 2026 Live: बीएमसी के रुझानों में BJP+ को बहुमत; पीएम मोदी ने कहा- धन्यवाद महाराष्ट्र! इस बयान पर मनसे प्रमुख राज ठाकरे ने अन्नामलाई को रसमलाई कहकर तंज कसा था। ऑनलाइन ट्रोलिंग और राजनीतिक हमलों के बावजूद अन्नामलाई के समर्थन वाले भाजपा उम्मीदवारों की जीत ने यह साफ कर दिया कि चुनावी मैदान में तानों से ज्यादा असर नतीजों का होता है। भाजपा के तेजिंदर सिंह तिवाना और योगेश वर्मा ने मालाड वेस्ट के वार्ड 47 और 35 से जीत हासिल की, जबकि दक्षता कवथंकर ने चारकोप के वार्ड 19 से बाजी मारी। अन्नामलाई इन्हीं के लिए जनसभाए करने आए थे।
#IndiaNews #National #Bjp #RajThackeray #Rasmalai’Jibe #Annamalai #BmcPolls #VaranasiLiveNews
- Source: www.amarujala.com
- Published: Jan 16, 2026, 19:40 IST
BMC: भाजपा नेताओं ने रसमलाई की फोटो पोस्ट कर राज पर कसा तंज, जानें उन सीटों का हाल जहां अन्नामलाई पहुंचे थे #IndiaNews #National #Bjp #RajThackeray #Rasmalai’Jibe #Annamalai #BmcPolls #VaranasiLiveNews
